Explore

Search
Close this search box.

Search

11 April 2025 3:31 am

हसपुरा सीपीआई शाखा सम्मेलन स्व. चतुर्गुण यादव स्मारक स्थल पर संपन्न

CPI meeting
67 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट

हसपुरा, औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड अंतर्गत डुमरा गांव में दो गांव डुमरा एवं टनकुप्पी का सीपीआई पार्टी का शाखा सम्मेलन सोमवार को स्व. चतुर्गुण यादव स्मारक स्थल पर संपन्न हुआ। पूर्व जिला मंत्री जगनारायण सिंह विकल ने पार्टी के झंडे से झंडोत्तोलन कर सम्मेलन की शुरुआत की। लोगों ने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। सम्मेलन सत्र की अध्यक्षता रंजन कुमार और गोविंद यादव ने किया।

पूर्व जिला मंत्री जगनारायण सिंह विकल ने सीपीआई पार्टी के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। पार्टी के मजबूती और विकास पर चर्चा किया गया। उन्होंने उपस्थित साथियों को आगे संघर्ष करने के लिए बल दिया।

सम्मेलन के अंतिम दौर में डुमरा के शाखा सचिव ललन राम एवं धनकुट्टी के शाखा सचिव रामदेव राजवंशी अपना कर्ज रिपोर्ट पेश किया। कर्ज रिपोर्ट पेश करते ही इस पर शाखा के सदस्यों के द्वारा बहस हुई। उसके बाद नए-नए शाखा का गठन किया गया। जिसमें डुमरा शाखा सचिव ललन राम एवं सहायक सचिव रंजन कुमार, न्यूटन पीके शाखा सचिव उदय राजवंशी और राकेश कुमार को चुना गया।

प्रखंड प्रमुख विजय यादव, अंचल मंत्री चंद्रशेखर सिंह, अंचल परिषद सदस्य श्याम किशोर यादव, सदस्य ललन राम, गिरजा राम, राजू राम, राजेंद्र यादव, रंजन कुमार यादव, कामेश्वर चौधरी, शंभू राम, कृष्णा राजवंशी, लक्ष्मण राजवंशी, धर्मेंद्र यादव, बालरूप राम, रामदेव राजवंशी, उदय राम, शिव गोविंद यादव सहित दर्जनों सदस्य शामिल हुए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."