संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कांडी बाजार की स्थिति बद से बदतर हो गई है। उक्त बाजार में सड़क के दोनो ओर बनी हुई नाली कूड़ा कचड़ा से जाम हो गई है। अब इसका नतीजा दुकानदार भुगत रहे हैं। पानी के साथ कूड़ा कचड़ा दुकानदारों के घर में घुसने लगा है।
इस संबंध में दुकानदारों ने विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी सह राजद नेता नरेश प्रसाद सिंह को फोन के माध्यम से जानकारी दी गई।
दुकानदारों के आग्रह पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी सह राजद नेता नरेश प्रसाद सिंह कांडी बाजार में पहुंचे। जहां दुकानदारों ने उन्हें समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई। समस्या सुनकर वे दंग रह गए। श्री सिंह ने निजी खर्च से तत्काल दोनों ओर बनी हुए नाली को साफ-सफाई करवाने का आश्वासन दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."