Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 5:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पुष्टाहार घोटाले को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

45 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट 

बलिया- सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के काजीपुर में बच्चों का पुष्टाहार कालाबाजारी का मामला प्रकाश में आया है, ग्रामीणों ने एसडीएम से मिलकर जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग उठाई हैं।

दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने शनिवार को तहसील दिवस पर पहुंच कर उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार काजीपुर में 4 आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है, जिसका संचालन मानती देवी, सुमन शर्मा,मीरा देवी व पुष्पा देवी के द्वारा किया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मार्च माह से लेकर मई तक बच्चों का पुष्टाहार का वितरण ही नहीं किया हैं, वही जब पुष्टाहार का वितरण किया जाता है। सही तरीके से पात्रों का वितरण नहीं किया जाता है। जब पुष्टाहार वितरण किया गया था तो ग्रामीणों की माने तो बच्चों का पुष्टाहार वितरण के दौरान किसी को दाल दिया जाता है, तो तेल नहीं दिया जाता हैं, किसी को तेल दिया जाता है तो दलिया नहीं।

इस संबंध में जब आंगनबाड़ी कार्यकर्तीओ ग्रामीणों ने पूछा तो उनके द्वारा बताया जाता है कि इतना ही आया है, कम आया है, और आएगा तो दिया जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि सरकार कितनी मात्रा में बच्चों के लिए पुष्टाहार भेजती है? क्या किसी को दाल तो किसी को तेल नहीं? किसी को तेल नहीं, तो किसी को दरिया नहीं? इस तरह से पुष्टाहार का वितरण करके सरकार की छवि खराब करके अधिकारियों की मिलीभगत से बड़ा ही गड़बड़झाला है। आंगनबाड़ी कार्यकर्तीओं की इस व्यवहार से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

वही सिकंदरपुर एसडीएम प्रशांत कुमार नायक ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया की जांच कराई जा रही है, अगर जो भी इनमें दोषी पाए जाते हैं, तो उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर सुरेंद्र, श्री भगवान गुप्ता, शिवकुमार ,फहीम ,पूजा देवी, राजकुमारी देवी, बबीता देवी, नीतू, रेखा, कंचन ,कौशल्या रिंकी देवी, सोनी ,सुभाष गौड़, रेनू देवी ,अरविंद संजू, रानी, सविता बबीता देवी ,कल्लू, अशोक आदि लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़