सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
उदयपुर । कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच कर रही एनआईए ने नया खुलासा किया है। अब आरोपियों के तार मुंबई में हुए आतंकी हमले से जुड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल, कन्हैयालाल की हत्या के आरोपी मोहम्मद रियाज ने साल 2013 में एक बाइक खरीदी थी। तब उसके खास नंबर ‘RJ 27-AS-2611’ के लिए अलग से 1000 चुकाए थे। मालूम हो कि यह वही तारीख है जब मुंबई में आतंकी हमला 2611 हुआ था।
उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की जघन्य हत्या के बाद आरोपी मोहम्मत रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद इसी बाइक पर भाग रहे थे। पकड़े जाने से पहले इस बाइक पर दोनों ने 170 किमी तक का सफर तय कर लिया था। उदयपुर के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रभु लाल बामनिया ने कहा कि आरोपियों ने यह नंबर लेने के लिए आरटीओ में एक हजार रुपये का ड्राफ्ट भी जमा किया था। यह बाइक 15 मार्च, 2013 को पंजीकृत की गई थी।
पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की कि जिस बाइक से वे भाग रहे थे उसका रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 27 एएस 2611 था। इस पूरे घटनाक्रम से वाकिफ एक शख्स ने कहा कि ऐसी बातें उनकी कट्टरपंथी मानसिकता को दर्शाती हैं। वह जिस तरह के व्हाट्सएप ग्रुप चला रहा था और जो सामग्री वह पोस्ट कर रहा था, खासकर पिछले कुछ हफ्तों में ट्रिगर हो रहा था। हत्या के बाद उन्होंने जो वीडियो पोस्ट किया और जो उन्होंने बोली वह नफरत से भरी थी और उनकी कट्टरपंथी मानसिकता को दिखा रही थी।
गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमला जिसे 26/11 के रूप में जाना जाता है। इस हमले में समुद्री रास्ते से मुंबई पहुंचे करीब एक दर्जन पाकिस्तानी आतंकियों ने 166 लोगों को मारा था।
बूंदी का जहरीला मौलवी 28 दिन बाद अरेस्ट
पुलिस की मौजूदगी में जहर उगलने वाले मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर को 28 दिन बाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मौलवी ने नूपुर शर्मा की ओर से पैगंबर पर की गई टिप्पणी के बाद बूंदी में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था।
बूंदी जिला कलेक्ट्री के बाहर भडकाऊ भाषण देकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले मौलाना नदीम अख्तर के खिलाफ हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज करवाते हुए बूंदी कोतवाली थाने में शिकायत दी थी। जिसपर पुलिस ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने, भड़काऊ भाषण देने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया था। लेकिन प्रकरण दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने आरोपी मौलाना को गिरफ्तार नहीं किया था। जिससे हिंदू संगठनों में काफी रोष भी देखने को मिला था।
उदयपुर हत्याकांड के बाद मौलाना की गिरफ्तारी की मांग हुई थी तेज
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की बेरहमी से हत्या करने के बाद से ही राजस्थान में कई जगहों पर हिंदू संगठनों की ओर से प्रदर्शन और आक्रोश देखने को मिला। ऐसे में एक बार फिर बूंदी जिले के मौलाना द्वारा भडकाऊ भाषण देने का मामला भी उजागर हो गया और हिंदू संगठनों ने मौलाना को गिरफ्तार करने की मांग उठाना शुरू कर दी।
आपको बता दे कि 3 जून को बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगो ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल मौलाना मुफ्ती नदीम अख्तर ने अपने भाषण के दौरान भडकाऊ बाते बोलते हुए आंखे निकालने और सिर काटने की बात कही थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था, लेकिन अब तक वह पुलिस की गिरफ्त से बचा हुआ था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."