Explore

Search
Close this search box.

Search

11 January 2025 8:06 pm

लेटेस्ट न्यूज़

तिलगा घाट पर ट्रक ड्राइवर की हत्या मामले में रायगढ़  पुलिस को मिली सफलता, 3 झारखंड निवासी आरोपी गिरफ्तार….

36 पाठकों ने अब तक पढा

हीरा मोटवानी की रिपोर्ट 

रायगढ़ ।  दिनांक 25.06.2022 की रात्रि थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिलगा घाट पर ट्रक ड्राइवर की हत्या मामले में चक्रधरनगर पुलिस को सफलता हाथ लगी है । लूट के इरादे से किए गए हत्याकांड में झारखंड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें दो ट्रक ड्राइवर हैं तथा एक उनका साथी जिससे झारखंड से हथियार मंगाए गए थे, पूछताछ में आरोपियों द्वारा ट्रक में लोड आयरन गोली को लूटने के इरादे से आरोपियों द्वारा घटना कारित करना कबूल किया गया है ।

मृतक ट्रक ड्राइवर संतोष कुमार दुबे उम्र 55 वर्ष निवासी मुजैना सारण (बिहार) ट्रांसपोर्टर महेश शर्मा की ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एल 4422 को एक सप्ताह पहले ही चलाने लिया था वाहन मालिक महेश शर्मा बताए कि उनके ट्रेलर में जामगांव एमएससी फैक्ट्री से पायलट गोली बीएस पूंजीपथरा तराईमाल परिवहन में लगी थी । घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को घटना स्थल के निरीक्षण पर कोई विशेष साक्ष्य नहीं प्राप्त हुआ । घटना में हत्या का अपराध अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध दर्ज कर मृतक ट्रक ड्राइवर से जान परिचित व्यक्तियों, संदिग्धों एवं एक व्यापारी से पूछताछ कर पुलिस आरोपियों तक पहुंची । घटना में शामिल आरोपी खुर्शीद आलम, मो. नदीम अंसारी उर्फ टिंकू और सद्दाम उर्फ लड्डू को हिरासत में लिया गया है ।  

आरोपियों ने अपने मेमोरेंडम में बताए कि नदीम अंसारी उर्फ टिंकू और सद्दाम उर्फ लड्डू दोनों रायगढ़ में रहकर ट्रक ट्रेलर चलाया करते थे जो अपने गांव के खुर्शीद आलम से संपर्क कर रुपयों की आवश्यकता पर लूटपाट की योजना बनाए । दोनों ट्रक ड्राइवर स्थानीय फैक्ट्री में पायलट गोली परिवहन का कार्य किए थे जिन्होंने पायलट गोली लूटकर आसानी से बेचकर अपराध से बच सकते हैं यह विचार कर लूटपाट का प्लान बनाएं और खुर्शीद आलम को लूटपाट के लिए देसी कट्टा झारखंड से खरीद का रायगढ़ लाने बोले । दोनों ट्रक ड्राइवर अपने साथी खुर्शीद आलम को 15,000-15,000 देसी कट्टा लाने उसके मोबाइल पर ट्रांसफर किए थे । 15 जून को खुर्शीद आलम रायगढ़ आया जिसे दोनों गोरखा में किराए मकान में  किराये पर रखे थे । जहां इनका जान पहचान बिहार के रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर से हुआ जो रायगढ़ के एक स्थानीय व्यापारी के पास पहले गाड़ी चलाया था जिससे 30-40 टन लोहा पैलेट गोली बेचने के संबंध में चर्चा किए और उस ट्रक ड्राइवर के जरिए 20 जून को आरोपी रायगढ़ के एक व्यापारी से संपर्क किए व्यापारी ने अंजान आदमी की ऐसी पेशकश पर संदेह कते हुए उसे भागा दिया। पैसों की आवश्यकता पर यह लोग लूटपाट के इरादे पर कायम रहे आरोपी बताएं कि नहीं मालूम था कि पहाड़ मंदिर रोड में नो एंट्री लगती है । उस समय बहुत सारी गाड़ियां खड़ी होती है यह लोग पूरी प्लानिंग के साथ 24 जून की रात लूटपाट के इरादे से तीनों एक ऑटो में गोरखा से आये, जहां शराब पीकर नो एंट्री प्वाइंट की ओर आए । तभी ये ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एल 4422 को खड़ी देखें जिसका ट्रक ड्राइवर अकेला था काफी शराब पिया हुआ था गाड़ी चालू नहीं कर पा रहा था । तब उसे गाड़ी स्टार्ट कर देते हैं कहकर तीनों उसकी गाड़ी में चढ़े गाड़ी को चलाते हुए तिलगा भगोरा होते तिलगा घाट पहुंचे जहां ट्रक के ड्राइवर संतोष कुमार दुबे को जाग तो मारपीट कर गला रेत कर उसकी हत्या कर दिए गाड़ी का डीजल खत्म हो जाने से गाड़ी बंद हो गई । तब पकड़े जाने के डर से गाड़ी को छोड़कर भाग गए ।

अज्ञात आरोपियों की तफ्तीश में जुटी पुलिस को इस दौरान वही व्यापारी संपर्क कर बताया  कि उसके पास उसके यहां काम करने वाला एक ड्रायवर कुछ ट्रक ड्रायवरों को लेकर आया था । तब पुलिस टीम व्यापारी के दुकान जाकर फुटेज देखी, उसके पूर्व ड्रायवर से पूछताछ कर तीनों संदेहियों को  हिरासत में लिया गया ।

आरोपियों से मेमोरेंडम पर घटना समय पहने कपड़े घटना में प्रयुक्त एक धारधार हथियार तथा 2 कट्ठा 3 राउंड की जब्ती की गई है । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के  दिशा  निर्देशन तथा एडिशनल एसपी लखन पटले, सीएसपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पुलिस टीम के अथक प्रयास से मामला का खुलासा करने में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक किरण गुप्ता, उप निरीक्षक दिनेश बोहिदार प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, लोमेश राजपूत, हेम प्रकाश सोन, आरक्षक बिक्कू सिंह ठाकुर, चंद्र कुमार बंजारे, संदीप मिश्रा, सुशील यादव, डोमन सिदार, शैलेंद्र पैकरा, विक्रम कुजूर, श्वेत बारीक की अहम भूमिका रही है । गिरफ्तार आरोपियों पर हत्या, अपराधिक षड्यंत्र तथा आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा जा रहा है ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़