Explore

Search

November 6, 2024 11:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

कन्हैयालाल के हत्यारे का सिर कलम करने वाले को दो लाख रुपए का ईनाम देने जा रहे हिन्दू संगठन के पदाधिकारी पढ़िए कैसे बुरे फंसे

8 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में आगरा में प्रदर्शन करने वाले हिंदू संगठन के पदाधिकारी खुद ही फंसते नजर आ रहे हैं। बता दें कि घटना विरोध में विभिन्न संगठनों के लोगों ने आक्रोशित होते हुए प्रदर्शन किया था। उस दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने भी कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया था। जिसमें वह पीएम मोदी, सीएम योगी और और नूपुर शर्मा को धमकी देने वालों और कन्हैया लाल के हत्यारों का सिर कलम करने वाले को दो लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संजय जाट समेत 8 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

आगरा एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट समेत आठ अन्य के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। अब इन आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। असामाजिक तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

दरअसल, बुधवार दोपहर को अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ उदयपुर की घटना के विरोध में कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया था। उस दौरान उनके संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की थी। प्रवक्ता संजय जाट ने सबके सामने घोषणा की थी कि कन्हैया लाल की हत्या करने वालों के जो भी सिर काटेगा, उसे संगठन की तरफ से दो लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। जबकि संगठन के लोगों ने राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग की थी।

वहीं, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नामनेर कार्यालय पर हत्या रोपियों का पुतला दहन करने का प्रयास किया है। लेकिन, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुतला छीन लिया। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़