दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
मेरठ। बीकॉम की पढ़ाई करने वाली मेरठ की दो सहेलियां आपस में शादी करने की जिद पर अड़ी हुई हैं। दोनों ने परिजनों से साफ कह दिया कि यदि हमें एक होने से रोकने का प्रयास किया, तो हमें घर छोड़ देंगे। उसके बाद भी यदि रोका गया तो हम जान दे देंगे। हम दोनों एक दूसरे के साथ रहने के लिए ही पैदा हुए हैं।
दोनों ने पुलिस से कहा कि हमारे बीच दो साल से संबंध हैं। हम बालिग हैं और हमें एक साथ शादी करने और एक साथ रहने का अधिकार है। दोनों छात्राएं मेरठ में शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रही हैं।
मेडिकल थाने में हंगामा हाेने पर पुलिस ने परिवार से कहा कि दोनों को समझाइए। छात्राओं ने थाने के बाहर वकील से अपने रिश्ते और आगे केस को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि अब कोर्ट से इंसाफ मिलेगा। इसके बाद परिजन दोनों को घर ले जाने लगे। थाने से निकलते ही शास्त्रीनगर निवासी युवती ने अपने परिजनों से हाथापाई की। इसके बाद दोनों युवती नोएडा जाने की बात कहकर ई-रिक्शा से निकल गईं।
इससे पहले छात्राओं ने बताया कि नोएडा में वे किराए पर रहकर प्राइवेट जॉब करती थीं। नोएडा में कहां रहती हैं और क्या जॉब करती हैं इस संबंध में दोनों ने परिवार को भी नहीं बताया। लालकुर्ती निवासी छात्रों ने बताया कि यदि हम अपने रूम का पता दे देंगे, तो परिवार हमारे साथ अनहोनी कर देगा।
दोनों परिजनों से कहा, “हमें मरा हुआ समझ लें।” गुस्से में परिजनों ने भी कहा कि हमारी तरफ से दोनों मर गईं। बाद में दोनों ने कहा, “कोर्ट में शादी करेंगे, देखेंगे भला कौन रोक सकेगा। हमें तो बुधवार को ही कोर्ट में शादी करनी थी। यदि हमारे साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए हमारा परिवार जिम्मेदार होगा।”
4 साल पहले हुई थी दोस्ती
20 साल की एक छात्रा मेरठ के शास्त्रीनगर की रहने वाली है। दूसरी छात्रा की उम्र करीब 21 साल है और वह लालकुर्ती क्षेत्र की रहने वाली है। 20 साल की छात्रा ने परिवार के सामने बताया कि चार साल पहले उसकी मुलाकात सूरजकुंड पार्क में हुई थी। उसके बाद दोस्ती गहरी होती चली गई। दोनों एक दूसरे से मोबाइल पर लंबी बात करने लगीं।
पुलिस को दिया शिकायती पत्र
लालकुर्ती में रहने वाली छात्रा ने पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया है। आरोप लगाया है कि मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से अपनी सहेली के साथ 2 साल से रिलेशन में हूं। मेरा परिवार हम दोनों को अलग करना चाहता है, लेकिन मैं अपनी मर्जी से पूरे होश में आकर अपनी सहेली से शादी करना चाहती हूं। इसी के चलते मैं अपने परिवार को छोड़कर परिवार से अलग हो रही हूं। मैं आगे परिवार से कोई रिश्ता नहीं रखूंगी।
दोनों सहेलियां पिछले दो साल से लेस्बियन की तरह नोएडा में रही हैं। करीब एक साल पहले दोनों ही नोएडा में जॉब करने चली गईं थी। जहां दोनों ने 6 हजार रुपए प्रति माह में किराए पर कमरा लिया था। दोनों ने परिजनों को भी अपने रूम का एड्रेस नहीं बताया। उसके बाद लालकुर्ती निवासी छात्रा के परिजनों ने परिवार की एक महिला से काफी बात कराई और नोएडा में रहने का पता पूछा।
करीब एक माह पहले लालकुर्ती निवासी छात्रा के परिजन अपने परिवार की छात्रा को मेरठ के ले आए। शास्त्रीनगर की युवती भी नोएडा से जॉब छोड़कर अपने घर आ गई। मगर, दोनों ने मिलना नहीं छोड़ा।
परिवार की तमाम बंदिशों को पीछे छोड़कर दोनों बुधवार को शादी करने की जिद पर अड़ी रहीं। परिवार की महिलाओं ने दोनों को खूब पीटा, उसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया। मेडिकल थाने में दोनों सहेलियों ने कहा, “हमें शादी कर जिंदगी भर एक साथ रहना है, नहीं तो मर जाना मंजूर।”
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."