दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कासगंज। फेसबुक से हुए प्यार पर एक युवती से मिलने के लिए जनपद के सहावर कस्बा का युवक बांग्लादेश पहुंच गया। युवक ने बंगलादेश जाने के लिए बाकायदा छह महीने का वीजा विदेश मंत्रालय से लिया है। युवक के बांग्लादेश पहुंचने के बाद जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी। पुलिस और आईबी इस मामले की जानकारी करने में लग गए हैं। एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया, सहावर कस्बा से छह जून को युवक जुबेर के लापता होने की जानकारी मिली।
जांच करने पर पता चला कि युवक ने विदेश मंत्रालय से बांग्लादेश जाने के लिए 6 महीने का वीजा प्राप्त किया है। एसपी के मुताबिक युवक जुबेर का फेसबुक पर बांग्लादेश की किसी युवती से संपर्क हुआ था। इसके बाद वह युवती से मिलने बांग्लादेश पहुंच गया। परिजनों ने अचानक गायब हुए युवक के बारे में जानकारी दी। जांच पड़ताल में पता चला कि युवक फेसबुक पर दोस्ती के बाद युवती से मिलने गया है। इस संबंध में आईबी के अधिकारियों को बताया गया है। युवक से भी संपर्क किया जा रहा है। जुबेर के पिता और भट्टा कारोबारी नसीम अहमद ने इस मामले में थाना सहावर में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
बता दें कि कई मामले देखने को मिले हैं कि ऑनलाइन लड़कियों से प्यार भरी बातें करने के चक्कर में लड़कों, युवाओं यहां तक कि बुजुर्गों ने भी साइबर क्रिमिनल को लाखों पैसे दिए हैं। साइबर क्रिमिनल इस तरह से ठगी को अंजाम देते हैं। इसी डर से युवक के माता-पिता ने लड़के के गायब होने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई क्योंकि उन्हें कुछ गलत होने का डर था। पुलिस ने कहा कि लड़के से बात करने की कोशिश जारी है और अन्य जानकारी हासिल की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."