Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:24 am

लेटेस्ट न्यूज़

दरोगा जी का हमेशा विवादों से नाता रहा है, फिर पकड़ाए घूस लेते; देखिए वीडियो 

61 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

लखनऊ । मड़ियांव कोतवाली की अजीज नगर चौकी पर तैनात दरोगा संतोष सिंह पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। मंगलवार को ट्विटर पर इससे जुड़ा वीडियो वायरल हुआ। जिसके आधार पर डीसीपी उत्तरी ने दरोगा को निलंबित किया है। विभागीय जांच एसीपी अलीगंज सै. अली अब्बास को दी गई है।

एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक मंगलवार को अजीज नगर चौकी का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें चौकी प्रभारी संतोष सिंह के सामने खड़े कुछ युवक पैसे गिनते हुए नजर आ रहे है। जिसमें लेन देना होना प्रतीत हो रहा है। ट्वीट के माध्यम से यह कहा गया है कि उन्होंने एक मामले में वीडियो में दिख रहे युवक से घूस ली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों के विषय में जानकारी की जा रही है। उनके बयान और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

आरोपी दरोगा का विवादों का पुराना नाता

आरोपी चौकी प्रभारी का पिछले दिनों चौकी में बिस्तर पर लेट कर फरियाद सुनते वीडियो 17 मई को वायरल हुआ था। जिसमें वह एक मारपीट के पीड़ित से अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था। मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पूरे मामले के जांच के आदेश दिए थे। जांच पूरी होती उससे पहले इसका यह वीडियो वायरल हो गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना था आरोपी दरोगा बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़