अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज: जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में हिंसा में शामिल मुख्य मास्टरमाइंड जावेद पंप का घर जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त करा दिया गया था। मास्टरमाइंड वर्तमान में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। चर्चा में आया है कि जावेद पंप का घर दोबारा बनवाने को लेकर अभियान के तहत रकम इकट्ठा किया जा रहा है।
लेकिन इस मुद्दे पर जावेद के परिजनों का साफ कहना है कि ऐसे किसी भी अभियान से उनका लेना-देना नहीं है। ऑनलाइन या ऑफलाइन चल रहे ऐसे किसी भी अभियान के लिए परिवार की सहमति नहीं ली गई है। इसके साथ ही उनकी बेटी का कहना है कि इस अभियान से उनका लेना देना नहीं है।
बवाल के आरोपी बनाए गए जावेद मोहम्मद की बड़ी बेटी आफरीन फातिमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी दी है। इसमें जावेद की पत्नी के हवाले से कहा गया है कि उनकी जानकारी में यह बात आई है कि हमारे घर के दोबारा निर्माण के लिए कुछ लोगों ने रकम जमा करने का अभियान शुरू किया है।
लोगों ने शुरू किया फंड जमा करना
प्रयागराज में कई लोगों ने फंड जमा करने के लिए आगे आने की इच्छा जताई है। मैं अपने परिवार की तरफ से स्पष्ट करना चाहती हूं कि हमने ऐसे किसी भी अभियान के लिए सहमति नहीं दी है। ऐसा कोई भी अभियान परिवार की इच्छा के खिलाफ है। यह भी कहा कि मैं और मेरा पूरा परिवार अपने पति पर पुलिस की ओर से लगाए गए आरोपों के खिलाफ डटकर लड़ाई लडेंगे। जिससे पति को बेगुनाह साबित किया सके।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."