Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 1:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

जानलेवा अग्निपथ, दो की मौत, बिहार, यूपी, तेलंगाना में प्रदर्शनकारियों ने फूंकी 12 ट्रेनें

31 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

सेना में भर्ती के लिए बनाई गई अग्निपथ योजना में सरकार द्वारा आयु सीमा बढ़ाने के बाद भी प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। विरोध की यह आंच उत्तर भारत से दक्षिण तक पहुंच गई है और देश के कुल 13 राज्यों में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन हुए। चिंता की बात यह है कि बिहार के लखीसराय और तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की जान चली गई, जबकि देश भर में 12 ट्रेनें जला दी गईं। आंदोलन के कारण 200 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। पूरे देश में 165 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। 

यूपी पुलिस के कंट्रोल रूम के मुताबिक 17 जून रात दस बजे तक फिरोजाबाद में एक एफआईआर दर्ज की गई है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बलिया में कुल 109 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा मथुरा में 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अलीगढ़ में एक एफआईआर हुई है और 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आगरा में 9 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हुई है। वाराणसी कमिश्नरेट में 3 एफआईआर दर्ज की गई है और 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में 1 एफआईआर और 15 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। 

कुल मिलाकर अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा मामले में यूपी पुलिस ने 6 एफआईआर दर्ज की है और 260 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में जमकर राजनीति भी हो रही है। अखिलेश यादव, मायावती, जयंत चौधरी सबने एक सुर में सरकार के इस फैसले की निंदा की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र की सेना में अग्निपथ योजना के खिलाफ  बिहार लगातार तीसरे दिन भी जला। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी पटना समेत 25 जिलों में जमकर उपद्रव किया। दानापुर और लखीसराय स्टेशन समेत आधा दर्जन से अधिक स्टेशनों पर आगजनी की गई। यहां 10 ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया। लखीसराय में जनसेवा एक्सप्रेस में आगजनी के दौरान दम घुटने से एक 25 वर्षीय यात्री की मौत हुई है। जगह-जगह पुलिस पर पथराव किया गया। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। 50 से अधिक प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। बेतिया में प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी सीएम रेणु देवी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर हमला किया। यहां पर भाजपा विधायक विनय बिहारी की गाड़ी पर भी पथराव किया गया। सासाराम और मधेपुरा में भाजपा दफ्तर को प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया। गुरुवार को भी नवादा में भाजपा कार्यालय को जला दिया गया था और दो भाजपा विधायकों पर हमले हुए थे।

 सरकार ने प्रदर्शनों को देखते हुए 12 जिलों में इंटरनेट पर रोक लगा दी है। इसी बीच, राजस्थान के भरतपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मी को लहूलुहान कर दिया। यूपी के 11 जिलों में भी शुक्रवार को उग्र प्रदर्शन हुए। आगरा, अलीगढ़ में युवाओं ने बसों में तोड़फोड़ की। बुलंदशहर में युवाओं ने नारेबाजी की। हालात इतने बेकाबू हुए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मेरठ, देवरिया, सीतापुर के साथ ही उन्नाव के शुक्लागंज में युवाओं ने विरोध किया। राजस्थान के भरतपुर में अग्निपथ के विरोध में युवाओं ने उग्र आंदोलन किया। युवाओं ने यहां रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। जैसे ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो युवाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया। कई पुलिसकर्मियों को पत्थर लगे।  बाद में पुलिस ने युवाओं को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। 

हरियाणा में शुक्रवार सुबह फिर अग्निपथ योजना का विरोध हुआ। नारनौल शहर में बस स्टैंड पर युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ की। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके अलाव जींद,हिसार, फतेहाबाद, रोहतक समेत कई जिलों में प्रदर्शन किया गया।

उधर,पलवल में उत्पात मचाने वाले युवकों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 142 नामजद सहित सैकड़ों युवकों के खिलाफ  आपराधिक मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ शुरू कर दी है। झारखंड के पलामू जिला के डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर लगभग 45 मिनट तक हंगामा होता रहा। अग्निपथ योजना की आंच उत्तर भारत से होते हुए दक्षिण भारत तक पहुंच गई है। तेलंगाना के सिकंदराबाद में युवाओं ने ट्रेन के एक कोच में आग लगा दी। रेलवे स्टाफ ने तुरंत ही उस कोच में सवार 40 यात्रियों को निकालकर सबकी जान बचा ली। सिकंदराबाद में हुए हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक की यात्री की मौत हो गई।  इसी तरह दिल्ली के आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन छात्र-युवा संघर्ष समिति के नेतृत्व में शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के कारण आईटीओ मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद कर दिए गए। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में लिया है। उधर, अग्निपथ योजना के खिलाफ  जम्मू में भी नाराजगी देखने को मिली। डिफेंस फोर्स की भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने जम्मू के आर्मी रिक्रूटमेंट सेंटर के बाहर प्रदर्शन किया। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, एमपी, पंजाब, उत्तराखंड, तमिलनाडु और प. बंगाल में भी युवकों ने प्रदर्शन किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़