Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 4:05 am

लेटेस्ट न्यूज़

तेज आंधी तूफान और बारिश के साथ बरसी आफत ने ली एक जान ; कहीं गिरे पेड़ तो किसी का उजड़ा आशियाना

13 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की शाम में आंधी तूफान के साथ हुई बारिश ने तबाही मचा दी। इस तबाही के चक्र में तेज चमक के साथ हुए वज्रपात की चपेट में चोका गांव के दो व्यक्ति आए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दोनों व्यक्ति गायें चरा रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज हवा के साथ बारिश होते देख उक्त दोनों लोग अपने घर की ओर भागने लगे। तभी वज्रपात हुआ, जिसमें उक्त गांव निवासी 84 वर्षीय अंबिका राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 65 वर्षीय रामेश्वर यादव बुरी तरह से घायल हो गए। परिजनों द्वारा घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं इस घटना की सूचना पाकर नवनिर्वाचित युवा मुखिया अमित कुमार दुबे पहुंचे। उन्होंने दुःखित परिजनों को धैर्य बंधाया। साथ ही शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मैं आपलोग के साथ हूं। कोई दिक्कत नहीं होगी।

इधर घटना की सूचना पाकर कांडी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दी। बता दें कि तेज आंधी तूफान से कांडी प्रखण्ड के कई गांवों में तबाही मच गई।

कहीं पेड़ गिरे तो कहीं गरीबों के आशियाना तक उजड़ गए। तेज आंधी के कारण जमुआ गांव निवासी सुरेंद्र राम के घर पर लगाया गया अल्वेस्टर भी उड़ गया। उड़ा अल्वेस्टर उनकी 14 वर्षीया पुत्री खुशबू कुमारी पर गिरा, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़