चंद्र प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट
देवरिया । अग्निपथ सेना भर्ती की तैयारी करने वाले नौजवानों ने सुभाष चौक पर किया प्रदर्शन।
युवाओं ने बताया कि बेरोजगारी की समस्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। अग्निपथ योजना केंद्र सरकार द्वारा जो लागू किया गया है यह हम लोगों के विरुद्ध है।
सैकड़ों युवा भाइयों ने अपनी बात रखते हुए बताया कि भारत में चली आ रही पुरानी रक्षा भर्ती प्रक्रिया में बीते मंगलवार 14 जून 2020 को बदलाव किया गया। सरकार ने इस बदलाव को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए इसका नाम अग्निपथ स्कीम दिया है। इस स्कीम के तहत अब सेना में भर्ती होने वाले सैनिकों की अवधि 4 साल होगी। सैनिकों की यह भर्ती कांट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी। सिलेक्शन के लिए सैनिक की उम्र सीमा 17.5 साल से 21 साल के बीच रखी गई है।
इन छात्रों ने उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से मांग की है 16 साल की सेवा बहाल किया जाए। छात्रों का कहना है कि हम लोग इतनी मेहनत से तैयारी कर रहे हैं और सरकार किसी नीति के तहत हम लोगों को 4 साल की नौकरी दे रही है! बाकी के समय हम लोग क्या करेंगे ? अपने परिजनों की देखभाल कैसे करेंगे ?
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."