राजेंद्र कुमार की रिपोर्ट
करनाल । व्यापारियों को होने वाली नित प्रतिदिन की समस्याओं के निराकरण के लिए उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र मित्तल के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया से मिला ।
इस मौके पर व्यापारी समाज के हितों के लिए पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया से प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र मित्तल की सकारात्मक बातचीत हुई ।
इस अवसर पर महेंद्र मित्तल ने व्यापारियों की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज व्यापारी वर्ग पीडा में है और इस मुश्किल घडी मे व्यापारी भाईयों को सरकार व प्रशासन का सहयोग चाहिए।
पुलिस अधीक्षक ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनके रहते किसी भी व्यापारी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। यदि किसी भी व्यापारी को कोई भी समस्या आती है तो वह निस्संकोच हमें बताएं पुलिस प्रशासन पूरा सहयोग करेगा ।
इस मुलाकात के अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के अध्यक्ष महेंद्र मित्तल व अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष संजय मित्तल के अतिरिक्त संगठन मंत्री सुनील वैद, जिला अध्यक्ष दीपक कपूर , जिला प्रभारी संदीप गांधी, डा. अशोक कुमार, भारत भूषण आनन्द , भूपेन्द्र आनन्द, साहिब सिंह पहलवान, हरजीत वर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."