राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। जिला के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र चेरो चौराहा पर रामपुकार पुत्र- मिठाई लाल ग्राम- मोहाव पो०-बरहज (देवरिया) उम्र लगभग 35 वर्ष जो चेरो चौराहे पर सनी गुप्ता के मकान में आर्केस्ट्रा ग्रुप चलाते थे। कल दिनांक-10जून को उनके आर्केस्ट्रा ग्रुप का कही पर प्रोग्राम था। जहां पर उनका पूरा ग्रुप गया हुआ था। रात में छत पर मच्छरदानी लगाकर सोए हुए थे। सुबह उनका जब ग्रुप आया तो बाहर से ताला लॉक था। और उनके दरवाजे पर बहुत सारा खून गिरा हुआ था। उसके बाद उनके ग्रुप वाले घबरा गए और उनको फोन लगाएं फोन उनका बंद बता रहा था। तो उनके ग्रुप वाले तुरंत नजदीकी कोतवाली सलेमपुर को सूचना दी और मौके पर थाना अध्यक्ष सलेमपुर, कोतवाली प्रभारी सलेमपुर, C.O- सलेमपुर, A.S.P-देवरिया S.P- संकल्प शर्मा,(देवरिया) मौके पर पहुंचे तलाशी के दौरान छत पर खून के धब्बे और एक खून से लगा चाकू बरामद हुआ।
समाचार लिखे जाने तक लाश भी बरामद नहीं किया जा सका था। पुलिस- पुलिस डॉग टीम घटना के पर्दाफाश करने में जुटी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."