Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

ग्राम सभा की जमीन पर किया जा रहा अवैध कब्जा, जिम्मेदार कब देंगे ध्यान

59 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- सदर तहसील कर्वी के ग्राम पंचायत बछरन के राजस्व ग्राम गोरा कोनी में हीरालाल पुत्र बुधवा कुमार द्वारा ग्राम सभा की जमीन पर किया जा रहा अवैध कब्जा l

ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनवाया जा रहा मकान l

ग्राम सभा में अभी हुई है चकबंदी जो जमीन सरकारी है उसी पर किया जा रहा है अतिक्रमण l

अपनी बैनामा की जमीन पर पूर्व में कर लिया था कब्जा, अब सार्वजनिक रास्ते पर कर रहा अवैध रूप से निर्माण l

कब्जा करने के लिए रात में करता है काम, दिन में बंद रखता काम, जिससे नहीं हो किसी को खबर l

सार्वजनिक रास्ते पर निर्माण कर अपनी दबंगई दिखा रहा है हीरालाल प्रजापति l

जिम्मेदार अधिकारी व हल्का लेखपाल नहीं दे रहे ध्यान, वहीं ग्राम प्रधान भी बन रहे अनजान l

जिला प्रशासन द्वारा कब मामले को संज्ञान में लेते हुए दबंग भू माफिया के खिलाफ कब कसा जाएगा शिकंजा, कब रुकेगा ग्राम सभा की जमीन का अवैध निर्माण l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़