Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 7:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

बालू खनन माफियाओं की मनमानी, आम लोगों के लिए बन रही परेशानी

50 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट – जिले में बालू खनन माफियाओं की मनमानी सर चढ़कर बोल रही है जिसके कारण शासन के निर्देशों का खुला उलंघन करते हुए खनन माफियाओं द्वारा सीमांकन से ज्यादा खनन कराकर सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने का काम किया जा रहा है वहीं खनिज अधिकारी द्वारा जांच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जा रही है l

मामला है राजापुर तहसील अन्तर्गत गुरगौला बालू घाट का l

राजापुर तहसील अंतर्गत गुरगौला बालू खदान का पट्टा 6 माह के लिए नेहा इंटरप्राइजेज की प्रोपराइटर प्रतिमा मिश्रा पत्नी फूल कुमार मिश्रा निवासी जरौली कोठी बांदा के नाम हुआ है क्षेत्र के ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की सीमांकन से अधिक भारी भरकम मशीनों से अवैध खनन करके सरकारी राजस्व को करोड़ों रुपए की क्षति पहुंचा रहे है और अवैध खनन का विरोध करने पर फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे है l

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि हमारी भूमिधरी में बालू खनन माफियाओं द्वारा जबरदस्ती अवैध तरीके से बालू खनन कराया जा रहा है जिसमें बालू खनन माफियाओं को मना करने पर हम लोगो को फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी जा रही है l

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि खनन पट्टा धारक फूल कुमार मिश्रा दबंग व रसूखदार किस्म का व्यक्ति है जिसके विरुद्ध गैगेस्टर व गुण्डा एक्ट जैसे मुकदमें चल रहे हैं व उसी दबंगई के बल पर मनमाने तरीके से सीमांकन से ज्यादा खनन करवाकर सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने का काम कर रहा है l

वहीं जिलाधिकारी महोदय ने खनन अधिकारी को उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थलीय निरीक्षण करने व जल्द से जल्द कार्यवाही से अवगत कराए जाने के निर्देश दिए हैं l

वहीं सूत्रों के अनुसार पता चला है कि कुछ दिनों पूर्व खनिज अधिकारी गुरगौला बालू खदान में निरीक्षण के लिए गए हुए थे लेकिन बालू घाट तक नहीं पहुंचे और न ही अपनी गाड़ी से उतरे सिर्फ जांच व निरीक्षण के नाम पर औपचारिकता पूरी कर वापस लौट आए थे l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़