Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:01 am

लेटेस्ट न्यूज़

यहां भूमि उपयोग बदलना आज भी हिमालय की चोटी पर चढ़ने जैसा दुष्कर कार्य

40 पाठकों ने अब तक पढा

हीरा मोटवानी की रिपोर्ट

रायगढ़।  शासन चाहे कितने भी दावे कर ले परंतु काम तो मैदानी अमले को ही करना होता  है।

आकाश पाताल एक हो सकते हैं परंतु राजस्व विभाग नगर निवेश और नगर निगम के कुछ कर्मचारी अधिकारी अपना काम इमानदारी से कर दे यह हो ही नहीं सकता।रायगढ़ व्यापारी संघ के संयोजक राजेंद्र अग्रवाल एवं महामंत्री हीरा मोटवानी ने कहा कि आज भी रायगढ़ में किसी भी भूमि का उपयोग बदलना जिसे लोग डायवर्सन के नाम से जानते हैं हिमालय की चोटी पर चढ़ने जैसा दुष्कर कार्य है।

आज जनता को मुख्य मार्ग पर स्थित भूमि को आवासीय से व्यवसायिक करवाने के लिए भी वर्षों चक्कर काटने पड़ रहे हैं।  जबकि मास्टर प्लान में यह स्पष्ट है कि मुख्य मार्ग की भूमियों को वाणिज्यिक प्रयोजन के लिए उपयोग में लाया जा सकता है वही शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश है की लैंड यूज़ बदलने के लिए प्रत्येक दफ्तर सक्षम है जैसे कि नजूल विभाग को यह निर्देशित किया गया है कि वह अपने मैदानी अमले के स्थल निरीक्षण और 10 वर्ष पूर्व बने मास्टर प्लान को देखते हुए स्वविवेक से लैंड यूज़ को परिवर्तित कर सकता है जिससे शासन को अधिक राजस्व प्राप्त हो। ठीक उसी तरह छोटे प्लॉट पर लैंड यूज़ परिवर्तन का काम नगर निगम को भी सौंपा गया है परंतु यह दोनों ही विभाग विभागीय दिशानिर्देशों को ताक में रखकर आपके आवेदन को नगर निवेश में भेज देते हैं क्योंकि असली भ्रष्टाचार की गंगा यहीं से प्रस्फुटित होती है और यहां से हिस्सा अलग-अलग  जगहों पर पूरी इमानदारी से पहुंचाया जाता है। 

शायद यही वजह है कि यहां का बाबू इतना पावर रखता है कि वह न केवल आपको हड़का सकता है बल्कि अपने बॉस को भी हड़काने से बाज नहीं आता।  वह सबके सामने बॉस को यह तक कह देता है कि आपको तो कुछ आता जाता नहीं है और हस्ताक्षर करना भी आप नहीं जानते हैं आपने 4 इंच दूर हस्ताक्षर किया है जबकि आपको 4 इंच पहले हस्ताक्षर करने चाहिए थे।  पब्लिक को स्पष्ट कहता है कि यह साहब ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है इसको कुछ आता जाता नहीं है। 

आपको यह स्पष्ट कर दें कि किसी भी बाबू या किसी भी अधिकारी में यह हिम्मत नहीं है कि वह शासन के दिशा निर्देशों और भारत के संविधान और नियम कानून  के विरुद्ध जाकर आपका कोई काम कर दे ऐसा होता ही नहीं है यह लोग अपनी नौकरी कभी दांव पर नहीं लगाते सिर्फ सही को सही कहने का पैसा लेते हैं। और अब तो इतनी हद हो चुकी है कि यह लोग बदतमीजी पर भी उतर आए हैं विगत दिनों रायगढ़ तहसील में इतना बड़ा कांड हो गया उसके बाद भी कुछ बाबू आज भी इतने पावरफुल है कि आप उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते। 

रायगढ़ व्यापारी संघ ने अपने सभी सदस्यों से कहा है कि वह भ्रष्टाचार को पनपने ना दें वह ऐसे लोगों का स्टिंग ऑपरेशन करें ताकि ऐसे लोगों का नकाब उतारा जा सके और उन्हें देश के कानून के तहत सजा दिलवाई जा सके व्यापारी संघ ने कहा है कि उनके साथ यदि किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव या दुर्व्यवहार होता है तो उसकी सूचना संघ के पदाधिकारियों को अवश्य दें ताकि उचित फोरम तक यह बातें पहुंचाई जा सके।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह है कि वह राजस्व विभाग नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत नगर निवेश जैसे दफ्तर जिनमें आम आदमियों का काम पड़ता है उसमें उच्चाधिकारियों और जनता की संयुक्त कमेटियां बना कर औचक निरिक्षण आदेश प्रदान करें जिससे यहां की कारगुजारीयां उजागर हो सके।  

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़