राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया । भाजपा के जिला पंचायत सदस्य पर युवती से रेप का मुकदमा किया गया है। मंगलवार रात युवती घर के बाहर खड़ी थी तभी जिला पंचायत सदस्य उसे गाड़ी से उठा ले गया। काफी देर बाद दूसरे युवक के साथ उसको घर भेजा।
घर पहुंचकर किशोरी ने जिला पंचायत सदस्य के दरिंदगी करने की बात बताई। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी जिला पंचायत सदस्य फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मामला गौरी बाजार थानाक्षेत्र के एक गांव का है। युवती अपने पिता की समोसे चाय की दुकान पर हाथ बंटाती है। यहां पर वार्ड नंबर 20 का भाजपा का जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद चाय पीने आता है। परिजनों के मुताबिक, इसी दौरान उनकी सुनील निषाद से जान पहचान हो गई।
चाय की दुकान में हुई थी जान पहचान
किशोरी ने जिला पंचायत सदस्य को बताया कि उसकी बड़ी बहन के पति की मौत हो गई है। जिला पंचायत सदस्य ने सरकार से पांच लाख रुपए और विधवा पेंशन दिलाने का आश्वासन दिया। पीड़िता के मुताबिक, मंगलवार रात 11 बजे वह घर के बाहर खड़ी थी। तभी फोर व्हीलर से जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद आया।
पंचायत भवन के ग्राउंड में दरिंदगी की
जिला पंचायत सदस्य ने उसे जबरन गाड़ी में खींचकर बैठा लिया। बर्दगोनिया गांव के पंचायत भवन के ग्राउंड में उसके साथ रेप किया। पीड़िता के पिता ने बताया कि लड़की को ले जाते देखकर उसके बेटे के दोस्तों ने पीछा किया, लेकिन आरोपी को पकड़ नहीं पाए। दो घंटे बाद जिला पंचायत सदस्य ने दूसरे युवक के साथ बेटी को घर भेजा।
पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
पीड़िता ने परिवार सहित बुधवार को गौरी बाजार थाना में पहुंचकर आरोपी जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ तहरीर दी। पीड़िता के तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी पर मुक़दमा दर्ज कर लिया। वहीं, थानाध्यक्ष विपिन मलिक ने बताया कि मैं बाहर था। आते ही मामले की जानकारी किया। आरोपी जिला पंचायत सदस्य के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।
विधायक का करीबी है जिला पंचायत सदस्य
जिला पंचायत सदस्य सुनील निषाद विधायक का करीबी है। पीड़िता द्वारा मुक़दमा लिखाए जाने की भनक मिलते ही आरोपी पक्ष के विधायक समर्थक थाना परिसर में आ गए वहीं पूर्व मंत्री के खेमे के कई प्रधान और भाजपा पदाधिकारी भी पीड़िता के पक्ष में मुक़दमा लिखे जाने तक मजबूती से डटे रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."