Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रधान पर लगा जमीन कब्जा करने का आरोप ; जिलाधिकारी को सौंपा पत्र

52 पाठकों ने अब तक पढा

ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट

बलिया मिड्ढा के प्रधान पर लगा चकरोड की जमीन कब्जा करने का आरोप। बताया जा रहा है कि प्रधान का घर आराजी संख्या 289,290 से सटे चक रोड पर स्थित है। प्रमाणित तौर पर उसका घर चकरोड के ऊपर है। 

शिकायतकर्ता बालमुकुंद शुक्ला ने कहा कि चकरोड न्यायालय सिविल जज बलिया वार्ड संख्या 528/2008 सर्वदेव बनाम उत्तर प्रदेश सरकार के साथ चल रहा है। इस पर वादी का कहना है कि प्रधान चंद्रशेखर चौहान बहुत शातिर सीनाजोर, दबंग एवं मनबढ़ है एवं एक नाजायज गोल कायम है जिसमें राजनीतिक और सरकारी लूट शामिल है। शिकायतकर्ता की मानें तो विपक्षी मारने पीटने और फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देता है जिसे लेकर शिकायतकर्ता बालमुकुंद ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

बताया यह भी गया है कि बिना विधिक प्रक्रिया अपनाए हुए किसी तरह का निर्माण वगैरह नहीं हो सकता। न्यायालय सिविल जज बलिया द्वारा 28 अगस्त 2010 को नापी हुआ है और वह कंफर्म है। तहसीलदार बांसडीह द्वारा नापी करवाया गया और वह भी कंफर्म है। मामला कमिश्नर आजमगढ़ में लंबित बताया। कहा प्रधान के परिवार के ऊपर 115c का मुकदमा अर्थदंड के साथ कायम है। विवादित भूमि का पत्थल नस्ब हुआ और वह भी कन्फर्म है।

उपरोक्त सभी द्वारा यह प्रमाणित किया गया है कि चकरोड पर ही ग्राम प्रधान के परिवार का कब्जा है और वह किसी तरह प्रयासरत है कि राजनीतिक, सरकारी कर्मचारी एवं गुंडई के बल का दबाव बनाते हुए वादी के जमीन पर चकरोड कायम करना चाहता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़