Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

यहां रेलवे ड्राइवर और गार्डों को महज हाजिरी लगाने राशन की दुकानों की तरह लगानी पड़ती है लाइन

38 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

मुरादाबाद,  ट्रेन चालक व गार्ड को ड्यूटी लेने के लिए राशन की दुकानों की तरह लाइन लगाना पड़ रही है। कई दिनों से क्रू मैनेंजमेंट सिस्टम (सीएमएस) के तीन उपकरण खराब पड़े हुए हैं। कई बार चालक को समय पर ट्रेन चलाने के लिए दौड़ लगानी पड़ती है, तब वह निर्धारित समय पर ट्रेन को चला पाते है।

मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से अधिकांश ट्रेनों व मालगाड़ी के चालक व गार्ड की ड्यूटी बदलती है। रेलवे ने सुरक्षित व समय से ट्रेन चलाने के लिए स्टेशन पर गार्ड व चालक लाबी बनाई हुई है। चालक को ड्यूटी पर आने व जाने के पहले सीएमएस सिस्टम से होकर गुजरना पड़ता है और स्‍क्रीन पर अंगूठा लगाकर उपस्थित दर्ज कराना होता है। चालक ने शराब नहीं पी रखी है, इसकी भी इसी सिस्टम के द्वारा जांच की जाती है। इस सिस्टम पर ब्रीथ एनेलाइजर लगा हुआ है। सीएमएस की सही रिपोर्ट के बाद चालक को ट्रेन चलाने की अनुमित मिलती है। ट्रेन चलाकर आने वाले चालक को भी सीएमएस सिस्टम से उसी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है। इस कार्य के लिए 15 मिनट का समय दिया जाता है।

रेल प्रशासन ने लाबी में चार सीएमएस सिस्टम लगाए हैं। इस सिस्टम का संचालन कंपनी के कर्मचारियों द्वारा किया जाता है। पिछले एक सप्ताह से यह सिस्टम खराब पड़ा हुआ है और चालक व गार्ड को ड्यूटी लेने के लिए लाइन में लगना पड़ता है। प्लेटफार्म पर ट्रेन पहुंच जाती है, तब तक चालक सीएमएस सिस्टम की लाइन में लगे रहते हैं। चालक व गार्ड ने अधिकारियों को फोटो भेजकर सिस्टम को ठीक कराने की मांग की, उसके बाद भी सिस्टम को ठीक नहीं कराया गया है। अब चालक व गार्ड यूनियन लीडर के पास गुहार लगाने पहुंच रहे हैं।

नार्दर्न रेलवे मैंस यूनियन के मंडल मंत्री राजेश चौबे ने बताया कि रेलवे के अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं को समाधान करने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। चालकों द्वारा शिकायत मिलने पर अधिकारियों से तत्काल सीएमएस सिस्टम को ठीक कराने की मांग की गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़