Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 11:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बहन की आशिकी से नाराज़ भाई ने किया ऐसी हरकत कि सब रह गए हैरान, पढ़िए क्या है मामला ?

31 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट

सफीपुर(उन्नाव) : एक गांव निवासी युवती ने गांव के ही एक युवक से प्रेम विवाह करने की जिद की। इसपर युवती को उसकी मां, पिता और भाइयों ने विरोध करते हुए जमकर मारापीटा था। शिकायत करने भाई के साथ कोतवाली जा रही थी तभी रास्ते में भाई ने उसपर फायर झोंक दिया। लेकिन, वह बच गई। तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पिता और भाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

22 वर्षीय युवती ने बताया कि उसका गांव निवासी एक युवक को करीब 10 वर्षों से पसंद करती है। उसी से विवाह करना चाहती है। जब उसने इस बात की जानकारी 30 मई को मां व अन्य स्वजन को बताई तो वे आग बबूला हो गए। पहले मां ने उसे जमकर डाटा उसके बाद मां, पिता और भाइयों ने उसे जमकर मारा-पीटा। इसकी उसने पुलिस को सूचना दी लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी के बाद स्वजन ने उसे और प्रेमी को गोली मार देने की धमकी दी थी।

शुक्रवार सुबह एक बार फिर माता-पिता ने उसे मारापीटा। युवती ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दी। कुछ ही समय बाद पीआरवी गांव पहुंची और युवती को कोतवाली बुलाया। युवती को उसका भाई बाइक से लेकर कोतवाली के लिए निकला और गांव से कुछ आगे पहुंचते ही उसने बाइक रोककर युवती को उतार दिया। इसके बाद उसने तमंचा निकाला और बहन पर फायर झोंक दिया। गोली युवती को नहीं लगी लेकिन, उसके हाथ में पकड़ी गई पर्स को चीरती हुई निकल गई।

भाई द्वारा किए गए हमले पर युवती ने चीख पुकार की तो आसपास बाग की रखवाली कर रहे किसान उसे बचाने के लिए दौड़े। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से युवती कोतवाली पहुंची। युवती के कोतवाली पुलिस को बताया कि जिस युवक से उसका प्रेम प्रसंग है वो कानपुर स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में नौकरी करता है। उसका परिवार उन्नाव में रहता है। युवती ने अपने पिता के घर जाने से इन्कार करते हुए प्रेमी के संग जाने की बात कही। उसने बताया कि उसे और उसके प्रेमी को पिता व भाइयों से जान का खतरा है।

कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पिता और दो भाइयों के विरुद्ध जानलेवा हमला व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़