टिक्कू आपचे की रिपोर्ट
इस वक्त शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में हर किसी की शादियों से जुड़ी कोई न कोई यादें तो जरूर होंगी। वहीं कई बार शादियों में कुछ ऐसी घटना हो जाती है जिसे लोग ताउम्र याद भूल नहीं पाते हैं। शादियों में स्टेज पर वरमाला से लेकर फेरों तक काफी मस्ती जमाक होता है, लेकिन कई बार ये मजाक भारी भी पड़ जाता है। एक शादी में जीजा को भी साली संग मजाक करना काफी भारी पड़ गया। भरी महफिल में जीजा ने अपनी ही साली के साथ कुछ ऐसा किया कि उसने सबके सामने ही उसे चांटा जड़ दिया। फिर देखें जीजा ने किस तरह से लिया बदला। यहां देखें वीडियो…
जीजा-साली के बीच हंसी माजक होना आम तौर पर काफी मामूली है। लेकिन एक बार साली संग मजाक करना जीजा को काफी भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर एक वेडिंग वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन और दूल्हा वरमाला के लिए स्टेज पर खड़े हैं। वहीं दूल्हे के दोस्त उसे वरमाला के पहले गोद में उठा लेते हैं ताकि दुल्हन उसे आसानी से वरमाला न पहना सके। ऐसे में दुल्हन के जीजा उसे गोद में उठाकर ऊपर करते हैं ताकि वह दूल्हे के बराबर पहुंच जाए और दूल्हे के गले में वरमाला डाल सके। होता भी कुछ ऐसा ही है। दुल्हन-दूल्हा एक-दूसरे को वरमाला पहना देते हैं।
लेकिन इसी बीच शादी में एक अजीब सा ट्विस्ट आता है। दुल्हन अपने ही जीजा को एक जोरदार चाटा जड़ देती है। जब जीजा ने साली को गोद में उठाया था उसी वक्त वह कुछ असहज महसूस करती। जैसे ही उसके जीजा उसे नीचे उतारते हैं वो पलटकर एक जोर का चांटा अपने जीजा के गाल पर जड़ देती है। किसी को पहले तो समझ ही नहीं आता कि आखिर हुआ क्या है। सभी दुल्हन और जीजा को घूरकर देखते हैं। इसके बाद दुल्हन की बहन जब पूछती हैं क्या हुआ तो वो अपना सारा गुस्सा अपनी पत्नी पर निकालते हुए उसे भी चांटा मर देता है। ये देखकर तो लोग और भी हैरान हो जाते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."