चुन्नी लाल प्रधान के साथ संजय कुमार की रिपोर्ट
भंभुवा,कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम गौरा सिंहनापुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक नवविवाहित युवक ने अपने पत्नी की जुदाई में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हैरतअंगेज घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामसभा गौरा सिंहनापुर के मुझई गांव की है। इसी गांव के निवासी शक्ति उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सुभाष चंद्र की बीते 20 मई को शादी हुई थी। 28 मई को पत्नी के मायके जाने के बाद पत्नी की जुदाई सहन नही कर सका और शक्ति ने शनिवार की देर रात घर के सामने बने मड़हे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय गोण्डा भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी है। घटना के संबंध में जानकारी के लिए कोतवाली के सीयूजी नंबर पर कई बार सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो सका।
क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डॉग स्क्वायड एवं फॉरेंसिक टीम के जांच उपरान्त शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."