Explore

Search
Close this search box.

Search

7 February 2025 11:52 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्रभात फेरी संगठन के द्वारा गौशाला मे प्रसादी और खादय सामग्री वितरित की गयी 

42 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट

जोधपुर। गली न 4, कलाल कॉलोनी, नागोरी गेट, जोधपुर मे परवेशवर महादेव मंदिर प्रभात फेरी द्वारा (नागौर रोड पशु चिकित्सालय, गौशाला मे) 15 कुंटल गेहू, 15 पेटी गुड़ की, पाचं डबे तेल के, और 11 किलो गोटा, यह सब सामग्री गायों के लिए पक्षु चिकित्सालय नागौर रोड 28.5.22 को गौशाला में जाकर सभी लोगो को प्रसादी और गौमाता को लापसी बनाकर खिलाई।

आज सभी प्रभात फेरी वालों ने मिलकर गौशाला की गाड़ी आने पर सभी समान गाड़ी मे लोड करवाया और गौशाला में भेजा |

इसमें मुख्य सहयोगी वासुदेव दायमा और उनकी धर्मपत्नी कांताबाई दायमा,
स्व: श्याम जी उनकी पत्नी कमला बाई खिची, जवरीलाल हरखानी उनकी धर्मपत्नी शान्ति हरखानी भी साथ में थी और अकेसिंह नैनीवाल, ज्ञान सांमरिया, सनी सामरिया, नेमीचंद खींची, नरेश खींची, किशोर खीची और सभी प्रभात फेरी वाले मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़