नौशाद अली की रिपोर्ट
अलीगढ। घर से प्रेमी के साथ गई मुस्लिम युवती ने मतांतरण कर हिंदू रीति रिवाज से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद दोनों ने अपनी शादी के सर्टिफिकेट और फोटो डाक के जरिए पुलिस को भेज दिए। कोर्ट में बयान दर्ज कराने आई युवती को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि उसके पिता ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। कोर्ट में बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
थाना विशुनगढ़ निवासी व्यक्ति ने जिला एटा के गांव नवागांव निवासी गुड्डू पर बेटी को ले जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। आरोप था कि आरोपित युवक उसकी बेटी को बीती 30 मार्च को ले गया है। इस पर पुलिस ने आरोपित पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। इधर युवती ने आठ अप्रैल को मतांतरण कर लिया। उसके बाद अलीगढ़ स्थित आर्य समाज मंदिर में गुड्डू के साथ शादी कर ली। दोनों ने शादी के सर्टिफिकेट और फोटो डाक के जरिये विशुनगढ़ पुलिस को भेज दिए। मुकदमा दर्ज होने के कारण पुलिस युवती की तलाश में थी। गुरुवार को युवती कन्नौज कोर्ट बयान दर्ज कराने जा रही थी।
पुलिस का दावा है कि उसने युवती को कन्नौज से पकड़ लिया। एसआइ राधेश्याम ने बताया कि युवक पुलिस के हाथ नहीं लगा। थानाध्यक्ष किशनपाल ने बताया कि पिता ने युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। उसे बरामद कर लिया गया है। डाक से मिले कागजों के आधार पर शादी की जानकारी मिली है। युवती के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."