Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 5:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

दिन भर रेकी और रात को चोरी ; एक बार हो चुका हाफ एनकाउंटर, जेल से रिहा होते ही फिर खड़ा किया था गैंग

14 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा, कर्नलगंज। चोरी की अलग-अलग घटनाओं से क्षे़त्र में दहशत फैलाने वाले तीन शातिर चोरों को डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएसमूर्ती की टीम और थाना कर्नलगंज पुलिस ने दबोच लिया। शातिरों के पास से चोरी की बाइकें, मोबाइल और टैब बरामद हुआ है। पकड़े गए तीनों अपराधी शातिर चोर हैं। चोरों के सरगना का पुलिस एक बार मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर जेल भेजा था। लेकिन शातिर ने जेल से छूटते ही फिर से चोरों का गैंग खड़ा कर दिया। पकड़े गए तीनों चारों का बड़ा अपराधिक इतिहास है।

डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि कर्नलगंज बकरमंडी ढाल पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रोका तो वह भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके तीनों को पकड़ लिया। अभियुक्तों की पहचान पंचवटी विनायकपुर कल्यानपुऱ निवासी सुजीत कुमार, कर्नलगंज निवासी सूरज पासवान बताया। दोनों के पास बरामद बाइक जांच में चोरी की निकली। दोनों की निशानदेही पर तीसरे साथी माली क्वार्टर ईदगाह थाना कर्नलगंज निवासी पंकज जयसवाल को भी जीआईसी ग्राउंड चुन्नीगंज से गिरफ्तार कर लिया। शातिरों ने बताया कि तीनों दिन में अलग-अलग इलाके में घूमकर रेकी करते थे। ताला बंद मकानों का ताला तोड़कर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

चोरों के पास से माल भी बरामद

शातिर चोरों के पास से तीन चोरी की बाइकें, टैबलेट और 09 चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं। शातिरों ने कल्यानपुर, शिवराजपुर और कानपुर देहात से बाइकें चोरी की थी। लाखों का चोरी का सामान वारदात को अंजाम देने के बाद बेच चुके हैं। गैंग से

तीनों चोरों के खिलाफ 30 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज

डीसीपी वेस्ट ने बताया कि 2018 में शातिर सुजीत ने पुलिस पर फायर झोंक दिया था। पुलिस ने घेराबंदी करके उसके पैर में गोली मारकर सुजीत को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा था। सुजीत पर एक दर्जन से ज्यादा चोरी के मुकदमें हैं। जबकि दूसरे साथी सूरज पासवान के ऊपर भी चोरी मारपीट जैसे गम्भीर अपराध के मुकदमें दर्ज हैं। इसी तरह तीसरे शातिर पंकज जायसवाल के खिलाफ भी एक दर्जन से ज्यादा चोरी समेत अन्य मामले दर्ज हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़