Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्यार के बाद मंदिर में शादी और फिर पत्नी को दूसरों के सामने परोसने वाले इस दरोगा की करतूत पढ़िए

37 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

कानपुर,  अनवरगंज में एक युवती ने अपने दारोगा पति पर गर्भपात कराने और दोस्तों के सामने परोसने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। युवती के मुताबिक, ससुरालीजन दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे। गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया। कई बार संबंधों को सुधारने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी तो दारोगा पति और उसके स्वजन के खिलाफ अनवरगंज थाने में तहरीर दी।

सहारनपुर निवासी युवती की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक, मूलरूप से मेरठ निवासी दारोगा से प्रेम संबंध के बाद इस साल 10 फरवरी को आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। एक सप्ताह तक दारोगा ने फ्लैट पर पत्नी की तरह रखा। इसके बाद, मेरठ जाने की बात बता उन्हें मायके भेज दिया। कुछ दिन बाद, पति ने शादी के बारे में घर में बताया तो स्वजन ने दहेज में 40 से 50 लाख रुपये और कार की मांग कर दी। इससे परेशान होकर आलाधिकारियों से गुहार लगाई तो मामला शांत करा दिया गया। इस बीच, वह गर्भवती हो गई तो दारोगा और स्वजन ने नौकरी बचाने का हवाला देकर दवा खिलाया और गर्भपात करा दिया। दारोगा पति ने गला दबाकर जान से मारने का भी प्रयास किया। साथ ही, कहा कि अगर वह उसके साथ रहना चाहती है तो उसे उसके दोस्तों से संबंध बनाने होंगे। इस पर युवती ने एसीपी अनवरगंज से शिकायत की। हाल में ही दारोगा का कोतवाली में तबादला भी हो गया है। एसीपी मो. अकमल खां ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपित दरोगा व उसके स्वजन के खिलाफ गर्भपात कराने, दहेज उत्पीड़न व षडयंत्र रचने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़