Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 10:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्राइवेट वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई लेकिन सुविधाओं का खयाल नहीं रखा प्रशासन ने

18 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

गोंडा: मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रशासन ने रोडवेज के समीप प्राइवेट वाहनों के आवागमन पर रोक तो लगा दी लेकिन, निजी बसों के ठहराव को लेकर अभी तक कोई स्थान नीयत नहीं किया गया है। यही हाल, अन्य मार्गों पर भी वाहनों के ठहराव का है, इसने यात्रियों की मुश्किल बढ़ा दी है।

प्रशासनिक अधिकारियों ने अभियान चलाकर रोडवेज के समीप व झंझरी ब्लाक के पास बिना अनुमति के संचालित निजी वाहनों के स्टैंड को हटवा दिया। ऐसे में इस मार्ग के वाहन कहां खड़े होंगे, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उतरौला जाने के लिए राम गोविद बस का इंतजार करते मिले। बोले कि दो घंटे हो गए हैं, बस नहीं मिली। धानेपुर जाने के लिए शत्रोहन भी वाहन का इंतजार करते दिखे। मालती, पूजा, सुषमा भी नवाबगंज के लिए वाहन का इंतजार करती दिखीं।

कौड़िया जाने के लिए रोशनी व ममता बहराइच रोड पर आनंद समोसा के पास इंतजार करती मिली। भीषण गर्मी के बीच बलरामपुर रोड पर ओवरब्रिज के पास भी यात्री वाहनों का इंतजार करते दिखे। यही हाल अन्य मार्गों का भी रहा। प्रशासनिक अफसरों ने अभी तक हटाए गए वाहन स्टैंड का संचालन कहां होगा, इसको लेकर कोई भी स्थल तय नहीं किया है। इसने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता से संपर्क का प्रयास किया गया तो उनका फोन बंद मिला। एआरटीओ बबिता वर्मा का फोन नहीं उठा।

सड़क किनारे वाहन न खड़े किए जाने की हिदायत दी गई हो, लेकिन यहां पर स्थिति इसके विपरीत है। अदम गोंडवी मैदान से लेकर बड़गांव पुलिस चौकी चौराहे तक सड़क किनारे रिपेयरिग की दुकानें हैं। यहां पर शनिवार को दिन भर वाहन खड़े रहे। इससे लोगों को दिक्कत हुई।

नगर पालिका जिन छह स्थलों पर वाहनों के स्टैंड की बात कह रहा है, वह सिर्फ नाम का है। एक भी स्टैंड पर यात्री सुविधाएं नहीं हैं। न तो यात्रियों के बैठने का प्रबंध है और न ही अन्य सुविधाएं। इसको लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं।

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्र का कहना है कि पालिका के वाहन स्टैंड पर सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़