संदीप दीवान की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ का हसदेव अरण्य एक ओर देश में कोयले की बढ़ती जरूरत से जुड़ा है तो दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण और लाखों आदिवासियों की जीविका से भी जुड़ा मामला है। देश के सबसे घने जंगलों में एक छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य में माइनिंग के लिए पेड़ काटे जाने पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। हसदेव को बचाने देशभर से आवाज उठ रही है। पेड़ों की कटाई मामले में हाईकोर्ट ने फटकार लगाई थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट तक भी मामला पहुंच गया है। नेशनल टाइगर कंजरवेशन अथॉरिटी ने भी छत्तीसगढ़ से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। क्षेत्र के आदिवासी पेड़ कटाई का विरोध कर रहे हैं। पेड़ों की रखवाली कर रहे हैं। इस बीच जंगल उजाड़कर खनन की अनुमति, जमीन अधिग्रहण और फिर खदान से कोयला निकालने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें तंज कसते ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के संयोजक व हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य आलोक शुक्ला ने ट्विटर एकाउंट पर कोयले से जुड़ा एक पोस्ट किया है, जिसमें एक खदान से लोग कोयला निकाल रहे हैं। आलोक शुक्ला ने ट्विटर हैंडल पर लिखा है- इसमें अधिकतर वो लोग हैं जिन्होंने अपनी जमीन कोयला खनन के लिए दी होगी। राज्य और केंद्र की सरकार ने मिलकर शत-प्रतिशत लोगों को कोयला बेचने का रोजगार दिया है। वीडियो कोरबा जिले के गेवरा कोयला खदान का है। खनन के लिए अपनी जमीन देकर ऐसा विकास ही तो हसदेव के आदिवासी नहीं चाहते।
यह दृश्य है एशिया के सबसे बड़े कोल माइंस का…
छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित गेवरा माइंस का…
संगठित माफिया राज का खुल्ला खेल…
हजारों मजदूरों और सैकड़ों गाड़ियों से खुल्लम खुल्ला कोयले की चोरी…
सब कुछ अति की सीमा को पार चुका है हमारे छत्तीसगढ़ में ….
1/2 pic.twitter.com/WmImvqSUfs— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) May 18, 2022
एशिया के सबसे बड़े कोल माइंस का नजारा : चौधरी
इसी वीडियो को पूर्व IAS और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विटर हैंडल पर लिखा यह दृश्य है एशिया के सबसे बड़े कोल माइंस का है। छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित गेवरा माइंस में संगठित माफिया राज का खुल्ला खेल रहा है। हजारों मजदूरों और सैकड़ों गाड़ियों से खुल्लम खुल्ला कोयले की चोरी हो रही है। हमारे छत्तीसगढ़ में सब कुछ अति की सीमा को पार चुका है। यह वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें हजारों मजदूर खदान से बोरियों में खुलेआम कोयला निकालकर गाड़ियों में लोड कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी द्वारा जांच के आदेश देने की भी चर्चा है। उन्होंने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."