Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 12:31 am

सुरताल, रस, छंद, अलंकार और वाद्य यंत्रों के पुरोधा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

65 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

गोंडा, कर्नलगंज। क्षेत्र के महानायक हर एक वाद्य यंत्रों को बजाने में निपुण,कवि,अध्यापक व महान लोकगीत गायक श्री शेर बहादुर सिंह (लहरी जी) का आज साकेतवास हो गया ! भगवान आत्मा को अपने श्री धाम में स्थान दे ।

इस दुःख की घड़ी में उल्लहा ग्राम पंचायत के पंडित पुरवा . निवासी महेन्द्र शर्मा”शरद”, देवेन्द्र शर्मा, हर्षवर्धन, कीर्तिवर्धन मिश्र कोटेदार उल्लहा, मोहित तिवारी प्रधान बरदहा, सुरेन्द्र तिवारी पूर्व प्रधान रुदौली,प्रधान सरैयां परितोष सिंह समेत सम्मानित लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है, महेन्द शर्मा ने कहा कि हमारे परिवार के एक अहम हिस्सा थे लहरी जी । और उनके पिता जी देवेन्द्र शर्मा जी ने कहा आज एक और हीरा खो गया हम सबका।

वहीं लखन लाल मिश्र कवि एवं पत्रकार ने अपनी पंक्तियों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी है, उनको भगवान रामचन्द्र जी का शायक यानि बाण बता दिया ..! 

हम सबके सम्मानित थे ये, लोकगीत के गायक थे और उभरते हर इक युवा के, साथी और सहायक थे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."