Explore

Search
Close this search box.

Search

5 April 2025 12:36 am

सास बहू में झगड़ा हुआ बेटे ने तेजाब पीया ; पढ़िए क्या है मामला

67 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

मुरादाबाद,  मझोला थाना क्षेत्र में पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने तेजाब पीकर जान देने का प्रयास किया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मझोला थाना क्षेत्र के पीर का बाजार मंसूरी कालोनी निवासी यामीन को सोमवार दोपहर गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वजन ने बताया कि 11 माह पूर्व यामीन का निकाह मियां कालोनी निवासी युवती से हुआ था।

निकाह के बाद से यामीन की पत्नी और मां के बीच आए दिन झगड़ा होता था। रविवार रात भी साथ खाना खाने को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद यामीन का उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद क्षुब्ध होकर यामीन ने घर में रखा तेजाब पी लिया। थोड़ी देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। स्वजन ने बताया कि एम्बुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जमीन पर कब्जा करने का लगाया आरोप : छजलैट थाना क्षेत्र के फत्तेपुर विश्नोई गांव निवासी धर्मवीर सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया। धर्मवीर सिंह ने बताया कि उनकी नौ बीघा जमीन पर स्थानीय लेखपाल ने कब्जा करा दिया है। इस दौरान गन्ने की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला दिया गया। पीड़ित ने आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं इस मामले में छजलैट थाना प्रभारी रामप्रताप सिंह ने बताया कि प्रशासनिक आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."