संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- मानिकपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत गढ़चपा जिले की एक मात्र ऐसी ग्राम पंचायत है जहां पर अवैध खनन करने वाले श्रमिकों के भुगतान भी मनरेगा योजना से किया जा रहा है व सरकारी धन का मनमाने तरीके से भुगतान कर बंदरबाट करने का काम किया जा रहा है l
ग्राम पंचायत गढ़चपा में ननकी देवी निरक्षर ग्राम प्रधान हैं जिनकी प्रधानी का कार्यभार अरुण सिंह बघेल उर्फ़ मिंटू सिंह बघेल द्वारा संभाला जा रहा है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बनकर अरुण सिंह बघेल उर्फ़ मिंटू सिंह बघेल द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी भूपेंद्र द्विवेदी की सह पर अवैध खनन करने वाले श्रमिकों का मजदूरी भुगतान मनरेगा योजना से किया जा रहा है l
ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना से कराए गए जल संग्रह टैंक के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है जहां पर बिना कार्य कराए ही अवैध खनन करने वाले श्रमिकों के नाम पर मनरेगा योजना की मजदूरी का भुगतान कर लाखों रुपए की चपत लगाई जा रही है l
ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना से कराए गए डब्ल्यू बी एम रोड़ निर्माण कार्य में स्थानीय पहाड़ों के पत्थर की तोड़ाई करके गिट्टी बनाने वाले श्रमिकों व मोरम का अवैध खनन करने वाले श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान मनरेगा योजना से किया जा रहा है l
लेकिन दबंग व रसूखदार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण सिंह बघेल उर्फ़ मिंटू सिंह बघेल व ग्राम पंचायत अधिकारी भूपेंद्र द्विवेदी के विरुद्ध जिले के आला अधिकारी भी कार्यवाही करने से कतराते हैं l
वहीं ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना व पंद्रहवें वित्त आयोग (ग्राम निधि) से कराए गए कार्यों की आये दिन खबरे प्रकाशित की जाती हैं लेकिन न तो उपायुक्त श्रम एवं रोजगार मनरेगा धर्म जीत सिंह द्वारा कोई ध्यान दिया जा रहा है और न ही जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम विश्वकर्मा द्वारा कोई रुचि ली जा रही है l
वहीं ग्राम पंचायत में अवैध खनन की बार बार खबरें प्रकाशित की जा रही है व शिकायतें की जा रही है लेकिन न तो उप जिलाधिकारी महोदय द्वारा मामले को संज्ञान में लिया जा रहा है और न ही तहसीलदार द्वारा कोई कार्यवाही की जा रही है जिसके कारण दबंग खनन माफिया अरुण सिंह बघेल उर्फ़ मिंटू सिंह बघेल अपनी मनमानी करते हुए दिन रात श्रमिकों को मजदूरी पर लगाकर अवैध खनन करवा रहा है व अपने निजी ट्रैक्टर से चोरी की गई खनिज संपदा को लाकर ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में लगा रहा है व अपनी निजी फर्म कुसमा सिंह कांट्रैक्टर एंड सप्लायर के नाम पर भुगतान करवा रहा है व चोरी की खनिज से विकास कार्य कराकर सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने का काम कर रहा है l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."