सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना में शादी में 5 लाख की डिमांड पूरी नहीं होने पर दो दुल्हन बहनों को छोड़कर दूल्हे चले गए। बयाना थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरा में दो बहनों की शादी मंगलवार की रात को हुई थी। घर में सभी रिश्तेदार आए हुए थे और खुशी का माहौल था, लेकिन आज सुबह विदाई होने लगी तो दहेज के चलते खुशियां गम में बदल गई। 5 लाख रुपये व मोटरसाइकिल की मांग विदाई के समय वरपक्ष के लोग करने लगे। इसलिए दहेज की खातिर दोनों सदनों को छोड़ कर चले गए। सात फेरे लेने के बाद भी साथ ले जाने से इंकार कर दिया। इस घटना के बाद दोनों दुल्हन बहनें बयाना थाने पहुंची और दहेज के लोभियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सुषमा भारती व चचेरी बहन राजकुमारी की शादी मंगलवार को गांव रामपुरा थाना गढ़ी बाजना निवासी गौरव व पवन दोनों भाइयों के साथ हुई थी।
21 हजार रुपये देने से वरपक्ष हो गया नाराज
रामपुरा निवासी उदय सिंह व शंकर के बेटों की शादी शिवशंकर व हरीशंकर के बेटियों से होनी थी। सुषमा की शादी गौरव और राजकुमारी की शादी पवन से होनी थी। शादी के वक्त दहेज में एक बाइक, सोने चांदी के जेवर, घर गृहस्थी के ओढऩे के कपड़े, बर्तन, फर्नीचर आदि दिए गए थे। आज सुबह दुल्हनों की विदाई के समय 21 हजार रुपए नकद थाली में डाले गए। दुल्हनों की विदाई के समय दूल्हा के पिता जल सिंह व उदयसिंह ने 5 लाख रुपये,बाइक, दो सोने की जंजीर, दो सोने की अंगूठी दहेज में मांगे । लेकिन जब दहेज नहीं दिया गया तो दुल्हनों को छोड़कर चले गए।
वधु पक्ष ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
सिकंदरा निवासी दुल्हनों के पिता शिवशंकर और हरीशंकर ने बयान थाने में वरपक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दुल्हनों के परिजनों ने बयाना थाने में दूल्हों के परिजनों के खिलाफ दहेज की शिकायत दर्ज कराई है। दहेज का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."