दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
फतेहपुर। एक सिपाही का वीडियो सामने आया है। वीडियो में सिपाही हाथ में बीयर का कैन लेकर डांस करता नजर आ रहा है। सिपाही के साथ में दो डांसर भी हैं। वीडियो 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि वीडियो हमीरपुर का है। सिपाही अपनी किसी रिश्तेदारी में गया था। जहां पर उसने बाल बालाओं के साथ डांस किया।
बार बाला का हाथ पकड़कर किया डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि सिपाही एक टीन पड़े घर में खड़ा हुआ है। उसके हाथ में बीयर का कैन है। पहले एक बार बाला उसके साथ डांस करती है। उसके बाद दूसरी भी आ जाती है। बार बाला को देखकर सिपाही हंसने लगता है। फिर पर्स से पैसे निकालकर उसके ऊपर उड़ा देता है। उसके बाद उसका हाथ पकड़कर डांस करने लगता है। कुछ देर बाद वो बीयर को कैमरे में दिखाकर पीने लगता है और ठुमके लगाता है।
सिपाही पहले भी हो चुका है निलंबित
मामले में अभी तक किसी भी पुलिस के अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है। डीएसपी ने भी कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया। उन्होंने ये कहा कि सिपाही ड्यूटी से हमेशा गायब रहता है। इसी वजह से कई बार निलंबित भी हो चुका है। वीडियो की जांच होगी। अभी सिपाही फतेहपुर में कचहरी ड्यूटी में तैनात हैं। सिपाही का नाम ब्रजेश तिवारी है। वो फतेहपुर का ही रहने वाला है।
परिवार के साथ कर रहा था मस्ती
वहीं फोन पर सिपाही ब्रजेश ने कहा कि वायरल वीडियो मेरे रिश्तेदार के यहां का है। मैं एक रिश्तेदारों के तिलक कार्यक्रम में गया हुआ था। उसी समय परिवार के लोगों के साथ मौज मस्ती का वीडियो बनाया गया है। जो रंजिश के कारण किसी साथी ने वायरल कर दिया।
2 महीने से कलेक्ट्रेट परिसर में है तैनात
सिपाही ब्रजेश तिवारी की पहली तैनाती 2015 में फतेहपुर सदर कोतवाली में हुई थी। उसके बाद वो डॉयल 112 में तैनात हुए। तैनाती के दौरान अवैध उगाही के मामले में शिकायत मिलने पर 2016 में निलंबित हुए थे। दो साल पहले उनको बहाल किया गया था। दो माह पहले कलेक्ट्रेट परिसर में खजांची तहखाना की सुरक्षा में तैनात किए गए। जहां शराब पीने के मामले में शिकायत मिलने पर उन्हें निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया था। उसी दौरान अपने लिवर के ऑपरेशन के लिए 6 मई 2022 को उन्होंने छुट्टी ली थी और अभी भी छुट्टी पर चल रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."