Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 8:22 am

नामांकन वृद्धि और ठहराव हेतु कंपोजिट विद्यालय खानपुर में बैठक का आयोजन हुआ

71 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

खानपुर। नामंकन वृद्धि व ठहराव हेतु कॉम्पोजिट विद्यालय खानपुर में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में अभिवाहक की मीटिंग आहूत की गई जिसके अन्तर्गत प्रधान द्वारा शेषदत्त तिवारी ने आह्वान करते हुए कहा सफ़ाई और पढ़ाई बहुत आवश्यक है।

इस अवसर पर उपस्थित श्रीमती अलका सिंह जिला समन्वयक एक्शन एक नई पहल यूनिसेफ ने बताया कि बच्चों का नामांकन कराया जाए। नामांकित बच्चों को स्कूल में प्रतिदिन भेजा जाए जिससे शिक्षा ग्रहण में कोई कठिनाई ना सके और बच्चों को सामाजिक सुरक्षा प्लान के तहत लाभान्वित कराया जाए। वाचस्पति मिश्र सहसमन्वयक, यूनिसेफ द्वारा यह बताया गया कि विद्या ही सर्वश्रेष्ठ धन है इसलिए कोई भी बालक या बालिका शिक्षा से वंचित ना रहे। भारत सरकार द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा का विस्तार रूप से चर्चा व परिचर्चा किया जाय। इस दायित्व का हम लोगों और अभिभावक का जिम्मेदारी से पालन करना चाहिए ।

फाइलेरिया उन्मूलन हेतु अवनीश सिंह, ब्लाक समन्वयक(PCI), फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम ने जन जगरूकता हेतु सम्बोधित करते हुए बच्चों व अभिभावकों को शत प्रतिशत उपस्थित हेतु जागरूक किया।

गोष्ठी में विद्यालय स्टाफ़ सहित, अनेक गण मान्य लोग उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."