Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 9:33 am

लेटेस्ट न्यूज़

मुआवजे की मांग और अस्पताल कुव्यवस्था को लेकर सड़क जाम

11 पाठकों ने अब तक पढा

विरेन्द्र कुमार खत्री रिपोर्ट

हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा-पचरुखिया रोड में ईटवां पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में हुए घायल जयनंदन महतो का इलाज का पैसा दिलाने और हसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुव्यवस्था के खिलाफ ईटवां गांव के बंगला पर गुरुवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। सड़क पर टायर जलाकर स्वास्थकर्मी के खिलाफ जमकर नारे लगाए।

सड़क जाम होने से पचरुखिया, औरंगाबाद और गया जाने वाली मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। परन्तु ग्रामीण घायल का इलाज कराने के लिए ट्रक मालिक से मुआवजे की मांग के साथ- साथ हसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुव्यवस्था को लेकर स्वास्थकर्मी पर कारवाई करने की मांग कर रहे थे।

गुरुवार को औरंगाबाद जिले के ईटवां गांव के मुख्य सड़क पर खड़ी ट्रक जिससे दुर्घटना हुई।

ग्रामीणों के अनुसार ईटवां पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए जयनंदन महतो को जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रारंभिक इलाज कर पटना रेफर किया गया तो एंबुलेंस पर ऑक्सीजन लगाने के लिए स्वास्थकर्मी सिलेंडर लेकर आए तो वह सिलेंडर खाली था। इस पर ग्रामीण भड़क गए। दूबारा सिलेंडर लेकर जब आए तो वह भी सिलेंडर खाली ही था। रेफर हुए मरीज के साथ इस तरह जान से हो रहे खिलवाड़ पर स्वास्थकर्मी पर करने को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर गए। समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम ही था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़