आनंद शर्मा की रिपोर्ट
उनियारा. उनियारा ब्लॉक के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय उनियारा में राजस्थान पुलिस के द्वारा स्पीकअप ओर सुरक्षा सखी प्रशिक्षण अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए उपखंड अधिकारी रजनी मीना ने कहा की बालिकाओं को अपने ऊपर किसी भी तरह का अत्याचार बर्दास्त नही करे विरोध करे क्योंकि आप जब तक परिस्थितियों से नही लड़ेगी तब तक आगे नही बड़ पाएगी। आप को डरना नही है लड़ना हैं आपका डर आप की कमजोरी बन सकता है। किसी को भी कोई परेशानी हो हमे बताएं।
Dysp शकील अहमद ने सुरक्षा सखियों को कहा की आप हमारे आंख कान है आप समाज में कोई भी अपराध होने आशका हो तो हमे तुरंत सूचित करें।
कार्यक्रम में महिला थाने टोंक से अजना चौधरी,मधु,बनेठा ,उनियारा,शॉप थाने के स्टाफ और ब्लॉक के पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक दल , सुरक्षा सखी भी उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."