मुरारी पासवान की रिपोर्ट
कांडी(गढ़वा) : प्रखण्ड मुख्यालय पर बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चौथे दिन अभ्यर्थियों की जबरदस्त भीड़ लगी। जहां मुखिया पद के लिए 09 महिला व 07 पुरुषों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें मझिगावां पंचायत से बिफनी देवी व लीलावती देवी, हरिहरपुर से राजदेव राम, शशि शेखर साह, उमेश कुमार गुप्ता, अनुज कुमार सिंह, रंजू देवी, लमारी कला पंचायत से प्रतिमा देवी व पूनम देवी, कांडी पंचायत से विनोद प्रसाद, खुटहेरिया पंचायत से सीता देवी, पतहरिया पंचायत से कलावती देवी, शिवपुर पंचायत से दया लक्ष्मी, बलियारी पंचायत से चंदा देवी व संगीता देवी, पतीला पंचायत से धीरेन्द्र नाथ द्विवेदी का नाम शामिल है।
दो अभ्यर्थियों ने दो-दो पर्चा भरा। वहीं खरौंधा, राणाडीह, डुमरसोता, घटहुआँ कला, चटनिया व गाड़ा खुर्द पंचायत से एक भी अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 80 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें 52 महिलाएं व 28 पुरुषों का नाम शामिल है, जिसमें राणाडीह पंचायत के वार्ड संख्या 09 से युवा समाजसेवी तसलीम अंसारी की पत्नी जहिदुन बीबी व अन्य का नाम शामिल है। वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए 76 नाजिर राशिद की बिक्री हुई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."