Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

13 साल की दुष्कर्म पीड़िता से  रेप का आरोपी थानाध्यक्ष प्रयागराज से गिरफ्तार होने पर बोले, मैं निर्दोष हूं…

9 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रयागराज। ललितपुर जिले में पुलिस में बलात्कार की शिकायत दर्ज कराने आई 13 साल की किशोरी से बलात्कार के आरोपी थानाध्यक्ष को बुधवार को प्रयागराज में गिरफ्तार कर लिया गया। प्रयागराज के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने बताया कि पाली के थानाध्यक्ष तिलकधारी सरोज को प्रयागराज में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नजदीक गिरफ्तार किया गया। बलात्कार का आरोप लगने के बाद से ही थानाध्यक्ष फरार था।

मैं 100% निर्दोष हूं, आरोपी एसएचओ का दावा

ललितपुर रेप केस के आरोपी यूपी पुलिस के एसएचओ का कहना है, “पूरी ईमानदारी से मामले की जांच के लिए जांच एजेंसियों को बुलाया जाना चाहिए। जांच के बाद, अगर यह साबित हो जाता है कि मैं दोषी हूं तो… मैं 100% निर्दोष हूं।

छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था

गौरतलब है कि पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में थानाध्यक्ष और पीड़ित किशोरी की मासी सहित कुल छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में गैंगरेप की पीड़ता जब अपनी शिकायत करने पुलिस थाना पहुंची तो वहां के एसएचओ ने ही अपनी हवस का शिकार उसे बनाया था। मामला सामने आते ही पुलिस विभाग ने थाना के सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। वहीं, मामला के आते ही आरोपी थानाध्‍यक्ष तिलकधारी सरोज फरार हो गया था। ताजा जानकारी के मुताबिक, इस मामले में अब तक चार लोगों को अरेस्‍ट करने के बाद आरोपी थानाध्‍यक्ष को भी प्रयागराज से अरेस्‍ट कर लिया गया है।

मामले में आरोपी थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया था. प्रकरण के पांच में अब सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने बताया कि झांसी के पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार को मामले की जांच सौंपी गई है। उन्हें 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा गया है।

ललितपुर दुष्कर्म घटना पर ADG, कानपुर जोन भानु भास्कर ने कहा, ललितपुर जनपद में दुष्कर्म की घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल रूप से FIR दर्ज की गई। हमें मिले तथ्यों के आधार पर विवेचना कर नामजद लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

13 साल की लड़की से थानाध्यक्ष ने दुष्कर्म किया

जानकारी के मुताबिक, गैंगरेप की शिकायत लेकर मुकदमा दर्ज कराने गई 13 साल की लड़की से थानाध्यक्ष ने दुष्कर्म किया है। इस मामले में आरोपी पुलिस अफसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही थाने के बाकी सभी पुलिसकर्मियों को भी लाइनहाजिर कर दिया गया है।

थानाध्यक्ष तिलकधारी सरोज अपने कमरे में लड़की से रेप किया

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पीड़िता की मां ने दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी पिछली 27 अप्रैल को पाली थाने में मुकदमा दर्ज कराने गई थी। इसी दौरान बयान दर्ज कराने के बहाने थानाध्यक्ष तिलकधारी सरोज उसे अपने कमरे में ले गया और उससे रेप किया। इस मामले में पाली थानाध्यक्ष को निलंबित करने के साथ-साथ थाने के बाकी सभी पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया गया है।

चार लोगों ने लड़की से पहले रेप किया था, मामला ऐसे आया सामने

लड़की की मां का आरोप है कि पिछली 22 अप्रैल को चार लोग उसकी बेटी को भोपाल ले गए थे, जहां उन्होंने उसे तीन दिन तक अपनी हवस का शिकार बनाया था। उसके बाद वे उसे पाली थाने के बाहर छोड़कर भाग गए। लड़की जब 27 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कराने थाने गई तो थानाध्यक्ष ने भी उससे बलात्कार किया। बाद में लड़की ने स्वैच्छिक संस्था चाइल्डलाइन पहुंचकर काउंसलिंग के दौरान पूरी घटना बताई।

डीजीपी ने डीआईजी को एसपी की भूमिका की भी जांच करने के लिए कहा ललितपुर बलात्कार मामले पर प्रशांत कुमार (एडीजी, कानून और व्यवस्था) ने कहा, एडीजी जोन ने पूरे पीएस स्टाफ को भी पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है। सभी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तीन आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। एडीजी ने कहा, डीजीपी ने डीआईजी झांसी को मामले की जांच करने और एसएचओ पर आरोप लगाने वाली परिस्थितियों पर प्रकाश डालते हुए एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है। वह पर्यवेक्षी अधिकारी, अन्य और एसपी की भूमिका/गलती की भी जांच करेंगे।

रेप, पोक्सो, एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज

इस पर संस्था ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, जिनके हस्तक्षेप पर मंगलवार को इस मामले में बलात्कार, अपहरणऔर आपराधिक साजिश के आरोपों, पोक्सो और एससी/एसटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़