Explore

Search
Close this search box.

Search

4 January 2025 3:03 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रयागराज का गोहरी और थरवई सामूहिक हत्याकांड:आरोपितों से पुलिस की मुठभेड़, तीन बदमाशों को लगी गोली, सात गिरफ्तार

34 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

पुलिस के साथ 4 अप्रैल की सुबह गंगापार क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान 7 कुख्यात डकैत गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से तीन डकैतों को गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस का दावा है कि इन डकैतों से पूछताछ के दौरान गोहरी में हुए चार दलित परिवार और थरवई में पांच लोगों की जघन्य हत्याकांड को लेकर कुछ जानकारी मिली है। फाफामऊ के गोहरी और थरवई के खेवराजपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्‍या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। पुलिस मुठभेड़ बुधवार की भोर में थरवई थाना क्षेत्र में हुई।

प्रयागराज पुलिस टीम को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक लाख रुपए के नगद इनाम एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाने की घोषणा की गई है। अपर मुख्य सचिव गृह, उत्तर प्रदेश शासन अवनीश अवस्थी ने यह इनाम दिया है।

अन्तर्राज्यीय गिरोह देता था सामूहिक हत्या को अंजाम

थाना थरवई क्षेत्र में अंतर्राज्यीय कुख्यात दुर्दांत हत्यारे डकैत गैंग से पुलिस की मुठभेड़ चार अप्रैल की सुबह हुई। इसमें तीन दुर्दांत बदमाश पुलिस की गोली लगने से गंभीर तौर पर घायल हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। कुल 07 कुख्यात डकैतों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि ये डकैतों का गैंग योजनाबद्ध तरीके से रात के समय हत्या और डकैती की घटना को अंजाम देते थे। ये अंतर्राज्यीय गिरोह (INTER STATE GANG) के सदस्य हैं। एसएसपी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में प्रयागराज के थाना क्षेत्र फाफामऊ के गोहरी में दिनांक 21-22 नवंबर 2021 को घटित चार लोगों की हत्या और डकैती, तथा थाना क्षेत्र थरवई के खेवराजपुर में 22-23 अप्रैल 2022 को डकैती और पांच लोगों की हत्या का खुलासा हुआ है।

टीम को 25-25 हजार का इनाम घोषित

जिले का गंगापार इलाका चर्चा में है। पूर्व में हुई घटनाओं को देखें तो पता चलता है कि लगातार पिछले पांच सालों से यह इलाका सामूहिक हत्याकांडों से दहलता रहा है। अभी हाल ही में गोहरी में दलित परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी। वहीं, उसके पांच महीने बाद थरवाई में भी एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या ने पुलिस प्रशासन काे हिला कर रख दिया था।

अब एसएसपी का दावा है कि इस प्रकार की घटनाओं पर विराम लगेगा। एसएसपी ने डकैतों को गिरफ्तार करने वाली टीमों को 25-25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है।

पांच वर्ष में 34 लोगों की हुई हत्या

अप्रैल 2022थरवई के खेवराजपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या नवंबर 2021फाफामऊ के गोहरी में एक परिवार के चार लोगों की हत्या सितंबर 2021नवाबगंज के जगदीशपुर माली गांव में मां-बेटी की हत्या जुलाई 2020 होलागढ़ के बरई हरख गांव के शुकुलपुर मजरा निवासी विमलेश पांडेय, दो बेटियों व एक बेटे की निर्ममता से हत्या। जुलाई 2020 सोरांव के चांदपुर मनी का पूरा में पति-पत्नी की हत्या मई 2020 मांडा के आंधी गांव में पति-पत्नी व उनकी 16 वर्षीय बेटी की हत्या जनवरी 2020 सोरांव यूसुफपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या 2019 थरवई के सरायचंडी में दंपति हत्याकांड सितंबर 2018 सोरांव के बिगहियां गांव में कमलेश देवी, उसकी बेटी-दामाद व नाती विराट की बेरहमी से हत्या। मार्च 2018 नवाबगंज के शहावपुर उर्फ पसियापुर गांव में सुशीला देवी व उसके दो बेटे सुनील व अनिल की नृशंस हत्या।अप्रैल 2017 नवाबगंज के शहावपुर गांव में मक्खन गुप्ता, उनकी पत्नी मीरा देवी, बेटी वंदना व निशा की हत्या। मार्च 2017 थरवई के पड़िला महादेव मंदिर पर राजस्थान से आए एक दंपती और उसकी बेटी को जलाकर मार डाला गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़