Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री मितान योजना का किया स्वागत

38 पाठकों ने अब तक पढा

हीरा मोटवानी की रिपोर्ट

रायगढ़। रायगढ़ व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री मितान योजना का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक क्रांतिकारी परिवर्तन है सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते हुए उन थके हुए कदमों का लिहाज है जो भारत के नागरिक होते हुए भी शासकीय सिस्टम के भ्रष्टाचार से पीड़ित है। निश्चय ही छत्तीसगढ़ की सरकार इसके लिए प्रशंसा की पात्र है।

व्यापारी संघ के संयोजक राजेंद्र अग्रवाल एवं महामंत्री हीरा मोटवानी ने कहा कि शासकीय कार्यालयों के चक्कर लगाने में जो श्रम और पैसा बर्बाद होता है वह एक राष्ट्रीय नुकसान है क्योंकि हमारी आधी से ज्यादा ऊर्जा इन शासकीय कार्यों को कराने में ही खर्च हो जाती है। व्यक्ति अपने काम धंधे पर फोकस नहीं कर पाता और जिससे उत्पादकता, व्यापार, एवं व्यक्ति के कीमती समय का नुकसान होता था। यदि यह योजना अपने उद्देश्यों को पूरा करती है तो यह एक क्रांतिकारी परिवर्तन है।

उल्लेखनीय है कि आज 1 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री मितान योजना का शुभारंभ किया है। जिसमें प्रदेश के 14 नगर निगम प्रारंभिक तौर पर शामिल किए गए हैं जिनमें एक टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद आपका मितान आपके घर पहुंचेगा और 13 प्रकार की शासकीय प्रमाण पत्रों के लिए आपसे आवश्यक जानकारी और दस्तावेज लेने के बाद उसके स्कैन करेगा और सिस्टम में अपलोड करेगा फिर आपके घर तक वह प्रमाण पत्र पहुंचाने भी आएगा। इसके लिए प्रति सेवा आपको केवल 50 रु देने होंगे शेष 230 रु शासन वहन करेगा। और इसमें न तो आपसे कोई ओटीपी ली जाएगी और ना ही आपको कहीं जाना पड़ेगा। इन सेवाओं में आधार कार्ड राशन कार्ड अधिवास प्रमाणपत्र आय प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र ,दुकान स्थापना पंजीयन तथा B1 खसरा नकल सहित कुल 13 सेवाएं प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए लोग महीनों चक्कर लगाते रहते थे। इसमें आपको टोल फ्री नंबर 145145 पर कॉल करके अपनी समस्या बतानी है। वह आपको दस्तावेज बताएंगे और एक निर्धारित समय पर आपके दस्तावेज एकत्रित करने के लिए आपके घर पहुंचेंगे।

यह योजना दिल्ली सरकार के मॉडल पर ध्यान रखते हुए उनसे अधिक सेवाओं को शामिल करते हुए लागू की गई है। व्यापारी संघ ने छ ग के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़