Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

मासूम बच्चे के कटे सिर की नहीं हो पा रही शिनाख्त, अलग अलग एंगल से पुलिस अभी भी कर रही है छानबीन

12 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

गोरखपुर के सिकरीगंज में मिले बच्चे के कटे सिर की जांच में रविवार को फिर एक नया मोड़ सामने आया है। जांच में पता चला कि बेलघाट के भिसिया खुर्द निवासी किशन का दावा झूठा है। थाने में मासूम बच्चे के साथ पहुंची महिला ने बताया कि पति किशन के प्रताड़ना से आजिज आकर वह दिल्ली से लौट आई थी। उसने पुलिस को तहरीर भी दी है। उसने बताया कि जिंदा बेटे की आड़ में घरवालों को परेशान करने के लिए किशन ने ऐसा किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस का कहना है कि यह कृष का सिर है, जो अपनी मां के साथ 22 मार्च 2022 को दिल्ली से लापता हुआ था। अभी तक उसकी मां का भी पता नहीं चला है। जिस बच्चे का सिर होने का दावा किया जा रहा है, उसके पिता मोर्चरी में सिर देखने के बाद असमंजस में हैं। हालांकि, अभी तक पुलिस और किशन दोनों यह पुष्टि नहीं कर पा रहे हैं कि वह किशन का ही बेटा है। पुलिस DNA कराकर मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है।

शुक्रवार को मिला था बच्चे का कटा हुआ सिर

दरअसल, सिकरीगंज में शुक्रवार को एक बच्चे का कटा सिर मिला था। घटना के 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी न ही अब तक मासूम की पहचान हो सकी और न ही उसका धड़ ही मिला है। जबकि इस बीच शनिवार को मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी पहुंचे बेलघाट के भिसिया खुर्द निवासी किशन ने पहचान का दावा किया है। किशन ने बताया कि सिकरीगंज की रहने वाली एक दूसरे जाति की लड़की से उसका प्रेम संबंध था। मार्च 2020 में दोनों ने घर से बिना बताए चले गए और फिर शादी करके दिल्ली में रहने लगे थे।

23 मार्च से लापता थे किशन के पत्नी और बेटे

किशन का कहना है कि 23 मार्च को वह काम पर गया था और पत्नी व बच्चे लापता हो गए। इसकी गुमशुदगी दिल्ली के समयपुर बादली थाने में दर्ज कराया था। किशन खुद से भी जानकारी जुटा रहा था तो पता चला कि पत्नी का जीजा कार से आया था और जबरन लेकर चला आया। इसके बाद वह लड़की के घर गया, जहां से उसे मारपीट कर भगा दिया गया।

पहचान कराने कोशिश कर रही पुलिस

अभी वह पता लगा रही रहा था कि उसे एक बच्चे के सिर के होने की जानकारी मिली। उसके इस दावे पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि इसके उलट ही कहानी मिली। पता चला कि उसके प्रताड़ना से पत्नी गई थी। एसपी साउथ अरुण सिंह ने बताया कि जिस बच्चे की पहचान का दावा किया जा रहा था, वह जांच में गलत मिला। महिला बच्चे के साथ थाने आई थी। पति पर प्रताड़ना का आरोप लगा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, मिले कटे सिर के शिनाख्त की भी कोशिश की जा रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़