Explore

Search
Close this search box.

Search

4 January 2025 2:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

संदिग्ध परिस्थिति में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजन जता रहे हत्या की आशंका

29 पाठकों ने अब तक पढा

नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रयागराज। नवाबगंज थाना अंतर्गत रामपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर युवक का शव बरामद हुआ। सूचना मिलते ही मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों में भारी आक्रोश है परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या कर लाश ट्रैक पर फेंकी गई है।

प्राप्त सूचनानुसार नवाबगंज थाना अंतर्गत रामपुर गांव के नीरज मिश्र 30 पुत्र राम मूरत मिश्र का शव संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। ग्रामीणों में भारी आक्रोश है परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है।

बताया जाता है कि नीरज मिश्र कल शाम से ही घर से गायब था। परिजन उसे ढूंढ रहे थे। सुबह गांव से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों ने उसकी लाश पड़ी देखी तो परिजनों को जानकारी हुई। उधर नवाबगंज पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। मौके पर सीओ व एसओ तमाम पुलिस और अधिकारी पहुंचे हुए हैं परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आगे जांच की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़