ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट
बलिया। पूर्व मा. वि. शेरवाँ कलाँ, शिक्षाक्षेत्र – गड़वार, जनपद की स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई जिसे ग्राम प्रधान शेरवाँ कलाँ श्री उधो यादव जी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली बच्चों के नारों और ढोल नगाडो़ं से सुसज्जित होकर पूर्व मा वि शेरवाँ कलाँ से धनिधरा और अम्बेडकर नगर होते हुए शेरवाँ कलाँ वापस आया।
इस अवसर पर तीनों गाँव अभिभावक व बच्चों ने रैली में आए बच्चों के लिए जलपान स्वरूप गुड़, बताशा और जल का प्रतिबन्ध किया। जिससे बच्चों को बहुत राहत मिली।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि गाँव के पिछडे तबके तक बेहतरीन शिक्षा पहुँचाना ही हमारा लक्ष्य है। इसलिए आप सभी अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश विद्यालय में अवश्य करायें। रैली के दौरान विद्यालय के प्रधानअध्यापक शंकर कुमार रावत के जागरूकता भोजपुरी गीतों ने बच्चों व अभिभावक बन्धुओं का मनोरंजन के साथ साथ जागरूक करने का भी कार्य किया। इस अवसर पर अजय कुमार व रविशंकर प्रसाद जी का भी विशेष योगदान रहा |
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."