जावेद अंसारी की रिपोर्ट
लखनऊ के ठाकुरगंज निवासी एक युवती को पड़ोसी शोहदा ब्लैकमेल कर रहा है। पहले पीड़िता के लिए इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी की। उसके विरोध पर माफी मांग ली और बाद में उसके परिजनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़िता का आरोप है कि उस मुकदमें को वापस लेने के नाम पर शोहदा पैसे की मांग कर रहा है, न देने पर बदनाम करने की धमकी। पीड़िता की इस शिकायत पर डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा ने थाना ठाकुरगंज थाने में आरोपी मां-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा, जांच के आदेश दिए हैं।
इंस्टाग्राम पर अश्लील कमेंट करने के साथ दे रहा था बदनाम करने की धमकी
ठाकुरगंज पुलिस के मुताबिक बालागंज निवासी युवती का आरोप है कि इलाके का अयान खान उर्फ अन्नू डॉन ने एक महीने पहले पूर्व इंस्टाग्राम पर अभद्र कमेंट कर रहा था। विरोध करने पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली। इसके कुछ दिनों बाद पिता और चाचा के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए बालागंज चौकी में शिकायत की। जब उसकी मां से इसको लेकर विरोध जताया तो मां-बेटे ने गालियां देते हुए घर से निकाल दिया और जेल जाने से बचने के लिए बीस हजार रुपये की मांग की। न देने पर जेल भिजवाने और बदनाम करने की धमकी दी। जिसकी शिकायत डीसीपी पश्चिम सोमेन वर्मा से मिलकर की। उनके निर्देश पर पीड़िता की तहरीर पर अयान खान उर्फ अन्नू डॉन व उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया। जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."