Explore

Search
Close this search box.

Search

9 January 2025 11:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विवादित बयान देकर चर्चा में रहने वाले साक्षी महाराज ने कहा “हर हिंदुओं को घर में ओरिजनल तीर कमान जरुर रखना चाहिए”

31 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला और चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

भाजपा के फायर ब्रांड सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की है। इसमें उन्होंने लिखा है कि अचानक आई भीड़ से बचने के लिए हिंदू घर में कोल्ड रिंग की बोतलों की 1 पेटी और ओरिजनल तीर कमान रखें। किसी भी घटना से बचाने के लिए पुलिस नहीं आएगी। पुलिस बाद में लाठी पीटने आएगी और जांच चलती रहेगी।

पुलिस हमें बचाने नहीं आएगी

उन्होंने लिखा, ‘आपके गली-मोहल्ले या आपके घर पर अचानक से ये भीड़ आ जाए तो इससे बचने का कुछ उपास है आपके पास! अगर नहीं है तो कर लीजिए, पुलिस बचाने नहीं आएगी बल्कि खुद बचने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी। जब यह लोग जिहाद करके वापस चले जाएंगे तब पुलिस डंडा ठोकने आ जाएगी और कुछ दिनों बाद मामला जांच कमेटी में जाकर खत्म हो जाएगा, ऐसे मेहमानों के लिए कोल्ड ड्रिंक की एक पेटी, कुछ ओरिजनल वाली तीर कमान हर घर में होनी चाहिए।’

मामले में जब सांसद साक्षी महाराज से संपर्क किया गया तो उनसे बात नहीं हो पाई। उनके प्रतिनिधि अमितेश नंदू ने बताया कि सांसद साक्षी महाराज आउट ऑफ स्टेशन हैं। जो पोस्ट फेसबुक पर है, वो उन्हीं के ऑफिशियल पेज से पोस्ट की गई है।

पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं साक्षी

साक्षी महराज पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अजान विवाद को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अजान पर विवाद व्यर्थ है। शहर के बीचोंबीच मस्जिद पर बहुत बड़ा माइक लगाकर अजान का प्रावधान रखा गया है, वो सर्वथा अनुचित है।

वहीं, गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले पर कहा था कि सभी लोग हमले की निंदा कर रहे हैं। पर केवल निंदा इसका हल नहीं है। हमें इसका हल भी निकालना चाहिए। कुछ लोग मोदी के शासनकाल में शांति व्यवस्था में विष घोलना चाहते हैं।

वह किसान-आंदोलन के दौरान यह भी बता चुके हैं कि आंदोलनकारी पहले ये बताएं कि वे किसान हैं या खालिस्तानी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़