मान सिंह ठाकुर की रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश जिला बिलासपुर के ब्लॉक स्वास्थ्य कार्यालय झंडुत्ता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनोल के अंतर्गत स्वास्थ्य उप केंद्र फटोह की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता इंदु शर्मा, आशा कार्यकर्ता सीमा,बंदना,सोनिका अंजू देवी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रेमी देवी व चाइल्ड हेल्पलाइन प्रतिनिधि के रूप में आए हुए अधिकारी और कर्मचारियों ने गांव सनौर गुगा मंदिर के पास बच्चों को नशा निवारण के बारे में जागरूक किया तथा इसके दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया। बच्चों के अभिभावकों को भी अपने बच्चों के प्रति सजग रहने के बारे में जानकारी दी ताकि बच्चे नशे से दूर रहें।
छोटे बच्चों को उनके शारीरिक मानसिक अन्य किसी तरह की परेशानियों के बारे में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में जानकारी दी तथा स्वस्थ बच्चों को जीवन यापन के लिए उनके अभिभावकों को प्रेरित किया ताकि स्वस्थ समाज शिक्षित समाज देश और प्रदेश के लिए उज्जवल भविष्य है ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."