सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट
जोधपुर। अपराजित फाउंडेशन की ओर से वैशाख मास के पावन महीने को सेलिब्रेट किया गया ।फाउंडर हर्षिता शर्मा ने बताया इस महीने को धार्मिक रूप से बहुत ही पावन माना जाता है।
इसलिए धार्मिक प्रवृत्ति की गायत्री स्वामी जी द्वारा कार्यक्रम का संयोजन बहुत सुंदर तरीके से किया गया।
बैसाख मास मना रही महिलाएं pic.twitter.com/VT45xwFv2C
— Samachar Darpan (@SamacharDarpan2) April 23, 2022
इस महीने में पीले रंग के महत्व को ध्यान में रखते हुए थीम पीली ही रखी गई ।सभी मेंबर्स पीले रंग से सज संवर कर आए और सभी ने नृत्य और भजनों का आनंद लिया । बलजीत तनेजा जी ने विष्णुजी ओर गायत्री स्वामी जी ने लक्ष्मी के रूप में सभी का मन मोह लिया ,, इस मास से जुड़े हुए कुछ गेम खेले गए जिसमें मंजू गुप्ता और रीनू शर्मा विजेता रहे।
कार्यक्रम में हर्षिता शर्मा,अनीता व्यास, गायत्री स्वामी ,प्रेरणा चोरड़िया,मंजू गुप्ता,रीनू शर्मा,संजू भारद्वाज,शांति भटनागर,बलजीत तनेजा,अरुणा सेन ,सुमन गुर्जर,सुशीला जी,संगीता रावत सभी मेंबर्स ने आनंद लिया ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."