Explore

Search

November 2, 2024 10:56 pm

पुलिस ने जब्त किया सट्टेबाज आरिफ के चार करोड़ की संपत्ति

2 Views

लवी किशोर की रिपोर्ट

आगरा । सट्टेबाज आरिफ के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई। 4.50 करोड़ की संपत्ति की गई कुर्क। गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई। 

इंस्पेक्टर एत्माद्दौला सत्यदेव शर्मा को मिली थी गैंगेस्टर की जांच। एसएसओ एत्माद्दौला सत्यदेव शर्मा पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुचे संपत्ति कुर्क कराने। शातिर सटोरिये आरिफ के खिलाफ 27 मुकदमे है दर्ज। सट्टे और जुए का बड़ा माफिया है आरिफ। 

यूपी में अपराधियों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। कहीं बुलडोजर से अवैध कब्जे ढहाए जा रहे हैं तो कहीं उनकी संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है। आगरा में भी यूपी पुलिस एक सट्टेबाज के घर शुक्रवार को कार्रवाई करने पहुंची। पुलिस ने इस सट्टेबाज पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। इस पर थाने में 27 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इसकी साढ़े चार करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की है।

आरिफ पर कई थानों में करीब 27 मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ पहले भी गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत उसकी संपत्ति की रिपोर्ट डीएम को सौंपी थी। डीएम के आदेश के बाद पुलिस फोर्स शुक्रवार को उसके घर पहुंची। पुलिस ने यहां आरिफ के दो मकानों को सील कर दिया। जब्तीकरण की कार्रवाई में पांच मकान, एक प्लाट, दो बैंक खातों में जमा रकम और दो एक्टिवा को चिह्नित किया गया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरिफ की साढ़े चार करोड़ की संपत्ति जब्त की है।  

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."